कहते हैं प्यार करने वालों को किसी खास दिन की दरकार नहीं होती और उनके लिए साल के 365 दिन वैलेंटाइन डे जैसा ही होता है. लेकिन फरवरी शुरू होते ही प्यार करने वाले अलग अलग तरीके से 14 फरवरी की तैयारियों में जुट जाते हैं. वैसे तो दुनिया में अनगिनत शहर हैं लेकिन वैलेंटाइन वीक में हम आपको दुनिया के टॉप रोमांटिक और सेक्सी शहर के बारे में बताएंगे.
पेरिसः इस लिस्ट में सबसे पहले नाम पेरिस का है. पेरिस में मौजूद आईफिल टावर के करीब जाकर प्यार का इजहार करना या सुनना ज्यादातर लोगों को पसंद है. एक स्टडी में 56 फीसदी लोगों ने इसे अपनी पसंद का पहला शहर बताया.
लॉस वेगस: रोमेंटिक शहरों में लॉस वेगस का स्थान भले ही सातवें नंबर पर हो. लेकिन सेक्सी सिटी समझे जाने वाली
लिस्ट में यह शहर दूसरे पायदान पर है.
कैनकन: कैनकन रोमेंटिक शहरों के पायदान में तीसरे नंबर पर आता है और इस शहर की खूबसूरती ऐसी है कि सेक्सी
समझे जाने वाले शहरों में भी यह शहर तीसरे नंबर पर आता है.
Bahamas: Bahamas की मंद सी शाम प्यार के इजहार के लिए बेहतरीन शहरों में शामिल है. सेक्सी समझे जाने
वाले शहरों में ये चौथे नंबर पर है जबकि रोमेंटिक शहरों की लिस्ट में इसका नाम शामिल नहीं है.
मियामी: मियामी के समंदर किनारे कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. इस शहर की दीवानगी ऐसी है कि सेक्सी समझे जाने
वाले शहरों में ये पांचवे नंबर पर है, जबकि रोमेंटिक शहरों में इसका नाम शामिल नहीं है.
Barcelona: Barcelona शहर रोमेंटिक शहरों की लिस्ट में चौथे नंबर तो सेक्सी समझे जाने वाले शहरों में छठे
नंबर पर है.
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क रोमेंटिक शहरों की लिस्ट में छठे नंबर पर है लेकिन सेक्सी शहरों की लिस्ट में ये एक पायदान आगे
सातवें नंबर पर है.
रियो-द-जिनेरियो: रियो-डे-जिनेरियो को सेक्सी शहरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर जगह मिली है. जबकि रोमेंटिक
शहरों की लिस्ट में इस शहर को जगह नहीं मिली है.
सेंट थॉमस: सेक्सी समझे जाने वाले शहरों में सेंट थॉमस को स्टडी में नौंवी जगह मिली है. जबकि रोमेंटिक शहरों में ये
आठवें पायदान पर है.
जमेका: लोगों से उनके पसंद के शहर जानने के इस सर्वे में जमेका को सेक्सी समझे जाने वाले शहरों में दसवां स्थान मिला है.
लंदन: प्यार करने वालों में ऐसे भी लोग शामिल हैं, जिन्होंने लंदन को दुनिया का पांचवां सबसे खूबसूरत शहर बताया.
सेंट मार्टिन: रोमेंटिक शहरों की लिस्ट में सेंट मार्टिन को नौवा स्थान मिला.
सेन फ्रांसिसको: सेन फ्रांसिसको शहर को इस सर्वे में शामिल लोगों ने दुनिया का दसवां सबसे शानदार रोमेंटिक शहर
बताया.