अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वापस लौटने से पहले सीरी फोर्ट में सात भारतीयों का जिक्र किया. इसमें बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के सितारे तक थे.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का डायलॉग, 'बड़े बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती...' बोला.
इसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शाहरुख के फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शाहरुख खान ने भी ट्वीट कर इसका जिक्र किया.
उन्होंने कहा भारत में प्रतिभा की कमी नहीं. मिल्खा सिंह, मैरीकॉम और कैलाश सत्यार्थी जैसे लोगों के नाम से गर्व होता है.
उन्होंने अपने भाषण में मिल्खा सिंह का नाम भी लिया.
उन्होंने विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि 100 साल से भी पहले अमेरिका ने भारत के बेटे स्वामी विवेकानंद का स्वागत किया था, जो अमेरिका में योग लेकर आए.
ओबामा ने गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई करने वाली विंग कमांडर पूजा ठाकुर की सराहना की और कहा कि यह गर्व और सशक्तिकरण की निशानी है.
अपने पहले भारत दौरे में ओबामा हुमायूं के मकबरे में 16 साल के विशाल तोमर से मिले थे. विशाल मजदूरी करता था, लेकिन आर्मी में जाना चाहता था. ओबामा ने कहा, 'हम कुछ मजदूरों से मिले जिन्होंने देश की प्रगति में मुख्य भूमिका निभाई है.'
उन्होंने कहा, जब मार्टिन लूथर किंग जूनियर अमेरिका में नस्लीय भेदभाव का विरोध कर रहे थे, तब उन्हें दिशा दिखाने वाले महात्मा गांधी ही थे.