जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय(JHU) के अनुसार, दक्षिण एशिया और अफ्रीका के कुछ घनी आबादी वाले विकासशील देशों में COVID-19 की मृत्यु दर बहुत कम है. यूरोप में कोरोना वायरस में कंफर्म मौतों का अनुपात सबसे ज्यादा है. फ्रांस में यह 15.2 फीसदी, UK में 14.4, इटली में 14 और स्पेन में 11.9 फीसदी है. वहीं, अमेरिका में यह दर 6 फीसदी है.