scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल

गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 1/10
फिल्म एक्टर और पूर्व लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के लाहौर में एक शादी में शरीक हुए और इसी समारोह के दौरान उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाईं.
गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 2/10
पाकिस्तान के परवेज मुगल नाम के फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आ रहे हैं.
गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 3/10
परवेज ने एक दिन पहले फोटो शेयर करते हुए लिखा, हना और अहमद की कव्वाली नाइट पर रीमा और शत्रु जी. हैपनिंग नाऊ. हालांकि सिन्हा की ओर से फिलहाल इस वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं आया है.
Advertisement
गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 4/10
इसी शादी में पाकिस्तानी स्टार रीमा भी मौजूद थीं. भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों की वजह से कुछ लोग शत्रुघ्न सिन्हा के पाकिस्तानी शादी में शरीक होने को लेकर हैरानी जता रहे हैं.

गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 5/10
वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी स्टार रीमा व अन्य मेहमानों के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. शत्रुघ्न ने ब्लैक सूट पहना हुआ था और उस पर एक मफलर भी डाला हुआ था.

गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 6/10
पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शत्रुघ्न सिन्हा की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 7/10
फोटोग्राफर ने शत्रुघ्न को लीजेंड लिखा दिल का इमोजी बनाया.
गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 8/10
एक वीडियो में शत्रुघ्न शादी में आए दूसरे मेहमानों के साथ बातचीत करते नजर आते हैं. शादी काफी हाई प्रोफाइल बताई जा रही है क्योंकि इसमें कई सेलिब्रिटीज नजर आए.
गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 9/10
शादी में पाकिस्तानी एक्ट्रेस रीमा की मौजूदगी से वीडियो और तेजी से वायरल हो गया. (तस्वीर: दुल्हन हना जिनकी शादी में शत्रुघ्न सिन्हा के पहुंचने की खबरें हैं)
Advertisement
गुपचुप शादी अटेंड करने PAK पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा? वीडियो वायरल
  • 10/10
बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने एक पाकिस्तानी शो में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था. पिछले साल सिंगर मीका सिंह के पाकिस्तान में एक शादी समारोह में परफॉर्म करने पर भी विवाद हुआ था.
Advertisement
Advertisement