ब्रिटेन की सांसद डेबी अब्राहम को दिल्ली एयरपोर्ट से लौटा दिए जाने को लेकर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उनके पास वैध वीजा नहीं था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने वीकली प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया, डेबी के पास वैध वीजा नहीं था इसलिए उन्हें सम्मानपूर्वक देश छोड़ने के लिए कहा गया. हमने उन्हें 'इज्जत से' वापस भेजा.
डेबी अब्राहम और पाकिस्तान के संबंध के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि आप इस बात का पता उनके भारत के खिलाफ लगातार कैंपेन को देखकर लगा सकते हैं. हमारा मानना है कि उनका नजरिया और बयान भारत विरोधी है. उनकी तरफ से भारत के खिलाफ लगातार कैंपेन चलाए जा रहे हैं.
रवीश कुमार ने कहा, उन्होंने दावा किया कि वह अपने परिवार और दोस्तों से मिलने आई थीं. अगर मान लिया जाए कि उनके पास वैध वीजा था भी, तो वो ई बिजनेस वीजा था. बिजनेस वीजा में घर-परिवार के लोगों से मिल सकते हैं लेकिन ये प्राथमिक उद्देश्य नहीं हो सकता है.
बता दें कि डेबी कश्मीर मुद्दे को लेकर बनाए गए ब्रिटिश संसदीय दल की अध्यक्ष हैं और उन्होंने पिछले सप्ताह भारत में प्रवेश की कोशिश की थी. हालांकि, उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर एंट्री मना कर दी गई थी और उन्हें वापस भेज दिया गया था. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, उनका वीजा इसलिए रद्द कर दिया गया था क्योंकि वह भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त थीं.
भारत में एंट्री ना मिलने के बाद अब्राहम ने 8 ब्रिटिश सांसदों के साथ पाकिस्तान का दौरा किया और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की. उसके बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेबी ने कहा कि वह एक स्वतंत्र समूह का हिस्सा हैं और वह ना तो भारत विरोधी हैं और ना ही पाकिस्तान समर्थक.
कश्मीर पर लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे तुर्की को भी विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर आगाह किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि तुर्की द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में दखल के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, तुर्की पर हम पहले ही बयान जारी कर
चुके हैं, हमने कड़े शब्दों में कहा है कि तुर्की द्वारा हमारे आंतरिक
मामलों में लगातार हस्तक्षेप हो रहा है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
हमने ये भी कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर भी इसका गंभीर परिणाम होगा. हालांकि, मैं ये सीधे तौर पर नहीं बताना चाहूंगा कि इसके क्या परिणाम होंगे.