क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान उर्फ एमबीएस राजगद्दी को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत कर चुके हैं और वह प्रभावपूर्ण तरीके से शासन भी संभाल रहे हैं. उन्हें अपने पिता की कुर्सी लेने की कोई जल्दबाजी नहीं है लेकिन राजशाही के वरिष्ठ सदस्यों और खाड़ी देशों के कुछ परिवारों का दावा है कि क्राउन प्रिंस राजगद्दी के लिए बेसब्र हैं.
पश्चिम के एक अधिकारी के मुताबिक, कुवैत के नेताओं ने कभी क्राउन प्रिंस के लिए गर्मजोशी नहीं दिखाई, अमीराती निराश हैं और यमन को लेकर अलग राह पर हैं, वहीं कतर को लगता है कि वे क्राउन प्रिंस से निपट सकते हैं. तमाम पड़ोसी यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि क्राउन प्रिंस की राजगद्दी तक की राह आसान ना हो.