scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- ट्रंप टैलेंटेड थे, बाइडन से कोई उम्मीद नहीं

Putin-Trump
  • 1/9

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं जबकि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के बारे में टेढ़े शब्द का इस्तेमाल किया है. एक टीवी इंटरव्यू में पुतिन ने ट्रंप की प्रशंसा की और "असाधारण व्यक्ति" करार दिया. वहीं राष्ट्रपति बाइडन के लिए निंदनीय टिप्पणी की और उन्हें 'करियर मैन' बताया है. पुतिन ने यह भी कहा कि सादगी पसंद बाइडन से वह कोई उम्मीद नहीं करते हैं. 

(फाइल फोटो-Getty Images)

Putin-Trump
  • 2/9

एनबीसी के नाइटली न्यूज विद लेस्टर होल्ट का एक हिस्सा शुक्रवार को प्रसारित हुआ. पुतिन ने 2018 के बाद से अमेरिकी न्यूज नेटवर्क के साथ अपने पहले इंटरव्यू में एनबीसी न्यूज में कहा, "मेरा मानना है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एक असाधारण, प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं, अन्यथा वह अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं बनते." 

(फाइल फोटो-Getty Images)

Putin-Trump
  • 3/9

फॉक्स न्यूज के मुताबिक पुतिन ने कहा, "वह (ट्रंप) एक रंगीन मिजाज शख्स हैं भले ही आप उन्हें पसंद करें या न करें. वह किसी बड़े अमेरिकी घराने से नहीं आते हैं, वह पहले से राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी नहीं रहे हैं, और कुछ उन्हें पसंद करते हैं तो कुछ उन्हें पसंद नहीं करते हैं लेकिन यह एक सच्चाई है.'

(फाइल फोटो-Getty Images)

Advertisement
Putin-Trump
  • 4/9

पुतिन ने बाइडन की तारीफ में कंजूसी बरती और उनका अलग आकलन किया. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप बाइडन से मौलिक रूप से अलग हैं. बाइडन करियर मैन हैं. उन्हें अपनी पूरी जवानी राजनीति में खफा दी.   


(फाइल फोटो-AP)

Putin-Trump
  • 5/9

बाइडन के बारे में बात करते हुए पुतिन ने कहा, "वह एक अलग तरह के व्यक्ति हैं. हां, उन्हें लेकर कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी हैं, लेकिन मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति से कोई बहुत उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वो कुछ बड़ा करेंगे."

(फाइल फोटो-AP)

Putin-Trump
  • 6/9

अमेरिका में डेमोक्रेट नेता ट्रंप पर रूस का पसंदीदा होने का आरोप लगाते रहे हैं जबकि बाइडन पुतिन के प्रति सख्त रुख रखते हैं. पुतिन ने कहा कि अमेरिका-रूसी संबंध काफी हद तक बिगड़ गए हैं.

(फाइल फोटो-Getty Images)

Putin-Trump
  • 7/9

अमेरिका रूस पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाता रहा है. इसमें जेल में बंद विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी का मामला, विरोधियों का दमन और अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप शामिल है.

(फाइल फोटो-Getty Images)
 

Putin-Trump
  • 8/9

बाइडन पुतिन को 'हत्यारा' तक बोल चुके हैं. इंटरव्यू के दौरान एनबीसी के कीर सिमंस ने उन आरोपों का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया हैकि पुतिन ने अपने राजनीतिक विरोधियों को मार डाला या जेल में डाल दिया. जब सिमंस ने पुतिन से पूछा कि क्या वह हत्यारा हैं तो वो हंस पड़े.

(फाइल फोटो-Getty Images)

Putin-Trump
  • 9/9

पुतिन का यह इंटरव्यू तब सामने आया है जब वह बाइडन से 16 जून को जिनेवा में मिलने वाले हैं. हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा है कि बैठक रूसी राष्ट्रपति के लिए "इनाम" नहीं है. दोनों नेताओं के ईरान, उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमताओं, सीरिया, आर्कटिक, रणनीतिक स्थिरता, हथियार नियंत्रण, जलवायु परिवर्तन, कोरोना महामारी और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है.

(फाइल फोटो-Getty Images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement