scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या

तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या
  • 1/8
तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की सोमवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई. राजदूत ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया.
तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या
  • 2/8
अंकारा में एक आर्ट गैलरी में एक प्रदर्शनी में भाषण देने के लिए उठे आंद्रे जी कार्लोव पर 22 साल के मेवलुत मेर्त एडिन्टास ने गोली चलाई.
तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या
  • 3/8
जब कार्लोव भाषण दे रहे थे, तब गोलियां चलना शुरू हो गईं. आर्ट गैलरी में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया.
Advertisement
तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या
  • 4/8
मेवलुत मेर्त एडिन्टास अंकारा में दंगारोधी पुलिस का सदस्य रह चुका था. बताया जा रहा है कि बंदूकधारी नारे लगा रहा था, 'अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो.'
तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या
  • 5/8
इस दौरान बंदूकधारी ने तीन और लोगों को गोली मारी. इस घटना से वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए.
तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या
  • 6/8
तुर्की के राष्ट्रपति तैयप अर्दोगन ने कहा है कि ये हमला तुर्की और रूस के संबंधों को खराब करने के मकसद से किया गया है.
तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या
  • 7/8
अमेरिका ने तुर्की में रूस के राजदूत की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजनयिक समुदाय के एक सदस्य पर किया गया यह 'नृशंस' हमला अस्वीकार्य है. अमेरिका ने साथ ही जांच में मदद की पेशकश की.
तुर्की में भाषण दे रहे रूसी राजदूत की गोली मार कर हत्या
  • 8/8
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमलावर को मार गिराया गया है. सीरिया में चल रहे युद्ध में रूस के सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करने के विरोध में हाल ही में तुर्की में प्रदर्शन हुए हैं.
Advertisement
Advertisement