एक महिला ने दावा किया है कि उस पर 100 से अधिक चूहों ने हमला किया. हमले में चूहों ने उसके हाथ और पैर को काटकर उसे जख्मी कर दिया. महिला का कहना है कि ये हमला उस वक्त हुआ जब वो रात में पार्क में टहल रही थी.
(फोटो- Getty Images)
द सन के मुताबिक, ये मामला लंदन का है. जहां 43 वर्षीय सुसान ट्रेफ्टब (Susan Treftub) ने कहा कि वह सोमवार को रात 9 बजे नॉर्थफील्ड्स, ईलिंग में ब्लोंडिन पार्क में टहल रही थी. तभी उसने नीचे घास में सैकड़ों घूमते हुए चूहों को देखा.
सुसान ने कहा कि मैंने इतने सारे चूहों को एकसाथ कभी नहीं देखा था. मुझे यकीन नहीं हो रहा था, वे 100 से अधिक चूहे जरूर होंगे. मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं बीमार होने जा रही हूं.
(फोटो- Getty Images)
वे (चूहे) मेरे पैरों पर रेंग रहे थे. मैं उन्हें पैर से मारकर दूर कर रही थी. उधर अंधेरा भी हो रहा था इसलिए यह देख पाना मुश्किल था कि चूहे कहां से आ रहे हैं.
(फोटो- Getty Images)
43 वर्षीय महिला ने कहा कि चूहे मेरे पैरों को कुतर रहे थे और मेरे शरीर पर ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. महिला के पैर और हाथ पर काटने और चोट के निशान थे. हालांकि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई.
(फोटो- Getty Images)
महिला का कहना है कि वह 19 जुलाई की उस भयानक शाम तक नियमित रूप से पार्क में जाती थी, लेकिन कभी चूहे नहीं दिखे. लेकिन चूहों के हमले के बाद वो अब पार्क में जाने वाले लोगों को सावधान रहने की हिदायत देती हैं.
(फोटो- Getty Images)
सुसान ने कहा कि हादसे वाले दिन मेरी समझ नहीं आ रहा था कि मैं किसे फोन करूं या सूचित करूं? मैंने कभी किसी को इस तरीके के हमले के बारे में बात करते नहीं सुना. वहीं ईलिंग काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा कि चूहों और अन्य संभावित कीट प्रजातियों का अटैक करना एक अप्रिय और हैरान करने वाली घटना है.
(फोटो- Getty Images)