scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?

कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 1/18
शिल्‍पकार पॉल बैलीकर ने लकड़ी से इतनी खूबसूरत कलाकृति बनाई हैं कि देखने वाले दांतों तले अंगुलियां दबा लें. इसे बनाने में 59 वर्षीय बैलीकर को छह महीने का वक्‍त लगा. इस कलाकृति को मैक्सिको से इकट्ठा की गई लकड़ियों से बनाया गया है, जिसे 'ए मैटर ऑफ' टाइम' नाम दिया है. आगे की तस्‍वीरों में हम आपको इस कलाकृति के अलग-अलग हिस्‍सों से रू-ब-रू कराएंगे.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 2/18
इस कलाकृति में बैलीकर ने गेंडे के सिर को बखूबी लकड़ी पर उकेरा है.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 3/18
लकड़ी से बना यह मेढक तो अपने आप में बेहद खूबसूरत है.
Advertisement
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 4/18
इस तस्‍वीर में देखिए किस तरह बैलीकर ने कितनी बखूबी पानी में रहने वाली डॉलफिन को लकड़ी में उकेरा है.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 5/18
इस तस्‍वीर को देखकर आपको घर बैठे-बैठे समुद्र के किनारे खड़े होने का आभास हो जाएगा. ऐसा लग रहा है मानो यह केकड़ा लकड़ी का नहीं, बल्कि असली हो.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 6/18
इस तस्‍वीर में आप केकड़े के एक-एक अंग को साफतौर पर देख सकते हैं.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 7/18
इस तस्‍वीर में देखिए बैलीकर ने किस खूबसूरती से लकड़ी की इस चिड़िया को जीवंत कर दिया है.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 8/18
बैलीकर ने चील की एक-एक बारीकी को बहुत खूबरसूरती से उतारा है.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 9/18
बैलीकर कहते हैं, 'मुझे उम्‍मीद है कि इन कलाकृतियों के जरिए मैं जो संदेश देना चाहता हूं उसे लोग जरूर समझेंगे. मैं बताना चाहता हूं कि धरती का भविष्‍य मनुष्‍य के हाथों में ही है.'
Advertisement
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 10/18
बैलीकर ने जिराफ को लकड़ी पर उकेरा है.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 11/18
इस तस्‍वीर में आप लकड़ी के तेंदुए की एक-एक मांस पेशी देश सकते हैं.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 12/18
बैलीकर कहते हैं, 'इन कलाकृतियों को देखने के बाद कई दर्शकों की आंख में आंसू छलक आए.'
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 13/18
इस कलाकृति को बनाने में बैलीकर को छह महीने का वक्‍त लग गया.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 14/18
बैलीकर के मुताबिक, 'मैं पिछले 15 सालों से ऐसी कलाकृति बनाना चाहता था.'
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 15/18
ऐसा लग रहा है मानो हिरण पेड़ की शाखाओं के बीच से झांक रहा है.
Advertisement
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 16/18
बैलीकर कहते हैं कि वह अपनी कलाकृति को मानव जाति की भलाई की ओर केंद्रित करना चाहते थे.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 17/18
बैलीकर बताना चाहते हैं कि हमारी धरती का भविष्‍य मनुष्‍य के हाथों में है.
कभी देखी है ऐसी खूबसूरत कलाकृति?
  • 18/18
बैलीकर ने अपनी इस कलाकृति को 'ए मैटर ऑफ' टाइम' नाम दिया है.
Advertisement
Advertisement