scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक

इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 1/11
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के स्वागत में पलकें बिछा दी थीं. सोमवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान पीएम इमरान खान खुद आधिकारिक आवास तक प्रिंस को ड्राइव करते नजर आए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो गई.
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 2/11
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान रविवार को पाकिस्तान पहुंचे थे जहां पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और उनके कैबिनेट सदस्यों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 3/11
क्राउन प्रिंस के स्वागत में पाकिस्तानी सैन्य बलों की तरफ से 21 तोपों की सलामी दी गई.
Advertisement
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 4/11
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले के कुछ दिनों बाद ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान का दौरा किया. उन्होंने भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को दूर करने की बात कही.
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 5/11
हालांकि, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पीएम के सऊदी अरब के प्रिंस के लिए ड्राइवर बनने का जमकर मजाक उड़ा.
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 6/11
एक यूजर ने लिखा, 'इमरान खान पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाते हुए...'
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 7/11
मुख्तर लोन नाम के एक यूजर ने लिखा, इमरान खान दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले ड्राइवर बन गए हैं. उन्हें ड्राइविंग के लिए 20 अरब डॉलर मिले हैं. दरअसल, सऊदी अरब के प्रिंस ने इस दौरे में पाकिस्तान की 20 अरब डॉलर की वित्तीय मदद का ऐलान किया था.
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 8/11
कुछ लोगों ने इमरान खान में ऊबर ड्राइवर को ढूंढ लिया.
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 9/11
वहीं, विश्व नाम के एक यूजर ने लिखा, ड्राइवरों के यूनियन को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. कुछ ही नौकरियां बची हैं, उसे भी VVIP छीन ले जा रहे हैं.
Advertisement
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 10/11
ट्विटर पर गुल बुखारी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'क्या पाकिस्तानी पीएम को नई नौकरी मिल गई है, अरब के प्रिंस के लिए कई बार उन्हें ड्राइवर बनते देखा है.'
इमरान बने सऊदी अरब प्रिंस के ड्राइवर, ट्विटर पर उड़ा मजाक
  • 11/11
एक यूजर ने ट्वीट किया, 'कार ड्राइविंग के 5 स्टार और सैलरी मिली कि नहीं?'
Advertisement
Advertisement