पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार शशि थरूर से अपनी कथित नजदीकी के चलते चर्चा में रही हैं. हाल ही में दोनों की पहली तस्वीर मीडिया के सामने आई. बताया जा रहा कि यह तस्वीर दुबई की है और जून 2013 में ली गई थी.
थरूर से मेहर की नजदीकी को सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में एक अहम तथ्य के तौर पर देखा जाता है.
सुनंदा पुष्कर अपनी मौत से एक रोज पहले मेहर के साथ ट्विटर पर उलझ पड़ी
थीं. सुनंदा ने उन पर थरूर को प्रेमजाल में फंसाने और आईएसआई एजेंट होने का
आरोप लगाया था, इस पर वह बिफर पड़ी थीं. इसी के साथ यह कथित प्रेम
त्रिकोण सबके सामने आ गया था.
45 साल की मेहर तरार का एक 13 साल का बेटा है. बताया जाता है कि मेहर तरार बहरीन के अपने बिजनेसमैन पति से अलग रहती हैं.
मेहर वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. वह एक
पाकिस्तानी अखबार में काम करती थीं. अब वह एक बिजनेस चैनल से जुड़ी बताई जाती हैं.
बताया जाता है कि मेहर तरार और शशि थरूर एक दूसरे के करीब आ रहे थे और इसकी
जानकारी सुनंदा पुष्कर को भी थी. सूत्रों के मुताबिक, सुनंदा की दोस्त और
भारतीय पत्रकार नलिनी सिंह ने पुलिस को ऐसी कई अहम जानकारियां दी थीं.
मेहर को करीब से जानने वाले उन्हें एक 'प्रतियोगी' भाव वाली महिला बताते हैं. खबरों के मुताबिक, मेहर ने अपने एक कॉलम में थरूर की तारीफ भी की थी.
उन्होंने लिखा था, 'शशि थरूर के कूल वर्ड्स की क्या तारीफ करूं'. इसी लेख
में अमिताभ बच्चन, इमरान खान और शाहरुख खान की भी तारीफ की गई थी.
सुनंदा की मौत के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, पर बहुत सारे लोग इसे 'लव ट्राएंगल' के तौर पर ही देख रहे हैं.
मेहर ने ट्विटर पर अपना परिचय इस तरह लिखा है, 'हिज मॉम. पूर्व ओप-एड
एडिटर (डेली टाइम्स). कॉलमिस्ट, शब्द मायने रखते हैं. पूर्व में
निकलने वाले सूरज की तरह सुनिश्चित.'
मेहर का जन्म पाकिस्तान के एक समृद्ध परिवार में हुआ था. उनके परिवार से कई
नामी हस्तियों का रिश्ता रहा है. पाकिस्तान के नौवें राष्ट्रपति मुहम्मद
रफीक तरार भी इसी परिवार से थे.
मेहर शशि थरूर से दो बार मिल चुकी हैं. थरूर से उनकी पहली मुलाकात भारत में
हुई और दूसरी बार वे दुबई में मिले थे. सूत्रों के मुताबिक, सुनंदा ने
अपनी दोस्त नलिनी को बताया था कि मेहर और थरूर ने दुबई में तीन दिन साथ
बिताए थे.
मेहर ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं पिछले साल अप्रैल में उनसे एक
इंटरव्यू के सिलसिले में दिल्ली में मिली थीं. इसके बाद मैं उनसे जून में
एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दुबई में मिली.' उन्होंने स्वीकार किया था
कि वह ई-मेल और ट्विटर के जरिए शशि थरूर के संपर्क में रहती हैं.
मेहर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का
इंटरव्यू करने दिल्ली आई थीं. थरूर के केरल में होने के
कारण वह तब उनसे नहीं मिल पाई थीं.
मेहर के मुताबिक वह केरल पर किताब लिखना चाहती थीं और इसलिए वह थरूर के संपर्क में थीं. मेहर के मुताबिक वह अकसर थरूर को लेख भेजती रहती थीं और थरूर इस पर टिप्पणियां भेजा करते थे.
ट्विटर पर ही उन्होंने खुद के लिए बाइबल की एक पंक्ति 'Veritas vos
liberabit' लिखी हुई है. इसका मतलब होता है 'सच आपको आजाद कर देगा'.
इत्तेफाक ही है कि सुनंदा के मामले में लोग सच सामने आने का इंतजार कर रहे
हैं, ताकि शक-ओ-सुब्हे की गर्द उड़ सके.