scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र

तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 1/16
पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार शशि थरूर से अपनी कथित नजदीकी के चलते चर्चा में रही हैं. हाल ही में दोनों की पहली तस्वीर मीडिया के सामने आई. बताया जा रहा कि यह तस्वीर दुबई की है और जून 2013 में ली गई थी.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 2/16
थरूर से मेहर की नजदीकी को सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में एक अहम तथ्य के तौर पर देखा जाता है.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 3/16
सुनंदा पुष्कर अपनी मौत से एक रोज पहले मेहर के साथ ट्विटर पर उलझ पड़ी थीं. सुनंदा ने उन पर थरूर को प्रेमजाल में फंसाने और आईएसआई एजेंट होने का आरोप लगाया था, इस पर वह बिफर पड़ी थीं. इसी के साथ यह कथित प्रेम त्रिकोण सबके सामने आ गया था.
Advertisement
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 4/16
45 साल की मेहर तरार का एक 13 साल का बेटा है. बताया जाता है कि मेहर तरार बहरीन के अपने बिजनेसमैन पति से अलग रहती हैं.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 5/16
मेहर वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. वह एक पाकिस्तानी अखबार में काम करती थीं. अब वह एक बिजनेस चैनल से जुड़ी बताई जाती हैं.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 6/16
बताया जाता है कि मेहर तरार और शशि थरूर एक दूसरे के करीब आ रहे थे और इसकी जानकारी सुनंदा पुष्कर को भी थी. सूत्रों के मुताबिक, सुनंदा की दोस्त और भारतीय पत्रकार नलिनी सिंह ने पुलिस को ऐसी कई अहम जानकारियां दी थीं.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 7/16
मेहर को करीब से जानने वाले उन्हें एक 'प्रतियोगी' भाव वाली महिला बताते हैं. खबरों के मुताबिक, मेहर ने अपने एक कॉलम में थरूर की तारीफ भी की थी. उन्होंने लिखा था, 'शशि थरूर के कूल वर्ड्स की क्‍या तारीफ करूं'. इसी लेख में अमिताभ बच्चन, इमरान खान और शाहरुख खान की भी तारीफ की गई थी.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 8/16
सुनंदा की मौत के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, पर बहुत सारे लोग इसे 'लव ट्राएंगल' के तौर पर ही देख रहे हैं.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 9/16
मेहर ने ट्विटर पर अपना परिचय इस तरह लिखा है, 'हिज मॉम. पूर्व ओप-एड एडिटर (डेली टाइम्स). कॉलमिस्ट, शब्द मायने रखते हैं. पूर्व में निकलने वाले सूरज की तरह सुनिश्चित.'
Advertisement
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 10/16
मेहर का जन्म पाकिस्तान के एक समृद्ध परिवार में हुआ था. उनके परिवार से कई नामी हस्तियों का रिश्ता रहा है. पाकिस्तान के नौवें राष्ट्रपति मुहम्मद रफीक तरार भी इसी परिवार से थे.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 11/16
मेहर शशि थरूर से दो बार मिल चुकी हैं. थरूर से उनकी पहली मुलाकात भारत में हुई और दूसरी बार वे दुबई में मिले थे. सूत्रों के मुताबिक, सुनंदा ने अपनी दोस्त नलिनी को बताया था कि मेहर और थरूर ने दुबई में तीन दिन साथ बिताए थे.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 12/16
मेहर ने अपने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं पिछले साल अप्रैल में उनसे एक इंटरव्यू के सिलसिले में दिल्ली में मिली थीं. इसके बाद मैं उनसे जून में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दुबई में मिली.' उन्होंने स्वीकार किया था कि वह ई-मेल और ट्विटर के जरिए शशि थरूर के संपर्क में रहती हैं.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 13/16
मेहर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का इंटरव्यू करने दिल्ली आई थीं. थरूर के केरल में होने के कारण वह तब उनसे नहीं मिल पाई थीं.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 14/16
मेहर के मुताबिक वह केरल पर किताब लिखना चाहती थीं और इसलिए वह थरूर के संपर्क में थीं. मेहर के मुताबिक वह अकसर थरूर को लेख भेजती रहती थीं और थरूर इस पर टिप्पणियां भेजा करते थे.
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 15/16
ट्विटर पर ही उन्होंने खुद के लिए बाइबल की एक पंक्ति 'Veritas vos liberabit' लिखी हुई है. इसका मतलब होता है 'सच आपको आजाद कर देगा'. इत्तेफाक ही है कि सुनंदा के मामले में लोग सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि शक-ओ-सुब्हे की गर्द उड़ सके.
Advertisement
तस्वीरों में मेहर तरार: सुनंदा केस की अहम सूत्र
  • 16/16

Advertisement
Advertisement