पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में छात्रों के खिलाफ हिंसा व मारपीट को लेकर
प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए तारीफ की.
हालांकि, गफूर ने जल्द ही ट्वीट डिलीट कर दिया. इस ट्वीट में दीपिका के नाम की स्पेलिंग भी गलत लिखी हुई थी जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया.
गफूर ने इस ट्वीट में दीपिका की 'युवाओं और सच के साथ खड़े होने' के लिए
सराहना की थी. डिलीट किए हुए ट्वीट में गफूर ने लिखा था, आपको सम्मान हासिल
करने के लिए मुश्किल हालात में भी खुद को बहादुर साबित करना पड़ता है.
मानवता सबसे ऊपर है.
गफूर के ट्वीट डिलीट करने को लेकर पाकिस्तान की ही पत्रकार नायला इनायत ने
तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया, शाबाश दीपिका, अब मुझे ट्वीट डिलीट करने दो
और सरेंडर कर लेने दो. नायला ने गफूर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों के साथ हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण मंगलवार रात को जेएनयू के स्टूडेंट्स के समर्थन में यूनिवर्सिटी पहुंचीं थीं. दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन्स के सिलसिले में दिल्ली आई हुई थीं.