मलेशियाई एयरलाइंस के विमान के गायब होने की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है. इस बीच वियतनाम के समंदर में कुछ टुकड़े दिखाई दिए. हालांकि वियतनाम की नौ सेना ने समुद्र में विमान के दरवाजे के टुकड़े जैसा मलबा देखने का दावा किया था. लेकिन एयलाइंस के अधिकारियों ने कहा है कि यह साबित नहीं किया जा सकता कि मलबा विमान का ही है. वहीं, इस बात की पुष्टि हो गई है कि लापता विमान में दो लोग चोरी के पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे.
थाईलैंड के फुकेट के पुलिस स्टेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना नया पासपोर्ट दिखाते हुए इटली के पर्यटक 37 वर्षीय लुइगी मराल्डी. आपको बता दें कि गायब हुए विमान में एक यात्री मराल्डी के पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था, जिसे 2013 में चुरा लिया गया था.
मलेशियाई एयरलाइंस के सीईओ अजहरूद्दीन अब्दुल रहमान ने कहा कि अधिकारियों ने दक्षिण चीन सागर में विमान के गायब होने में अपहरण की आशंका को अभी खारिज नहीं किया है. रहमान ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वियतनाम के समुद्र में विमान के टुकड़े देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है और न ही विमान के ब्लैक बॉक्स से अब तक किसी तरह का सिग्नल मिला है.
मलेशिया एयरलाइंस के विमान बोइंग 777-200 में सवार 24 साल के यात्री फिरमन सिरेगर.
फिरमन सिरेगर के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बता दें कि फ्लाइट संख्या MH 370 ने शनिवार को कुआलालंपुर से स्थानीय समयानुसार पौने एक बजे बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन करीब 50 मिनट बाद विमान का रेडियो संपर्क मलेशिया और वियतनाम के बीच कहीं टूट गया. तब से विमान लापता है. विमान में 239 लोग सवार थे.
दक्षिण वियतनाम के थो चू आइलैंड से 90 मील दूर थाईलैंड की खाड़ी में तेल की परत देखी गई है. ये वही जगह है जहां से मलेशिया एयरलाइंस का विमान बोइंग 777-200 गायब हुआ था.
तेल की परत का एरियल व्यू. जांचकर्ता तेल की परत और गायब हुए विमान के बीच कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
चीन के सान्या बंदरगाह से रेस्क्यू जहाज रवाना किया गया है.
वियतनाम एयरफोर्स के रेस्क्यू हवाई जहाज में लाइफ जैकेट डालता हुआ एक बचाव दल कर्मी.
इस लापता विमान की तलाश में कई देशों के तीस से ज़्यादा विमान और 40 ज़हाज़ दिन-रात जुटे हुए हैं.
बीजिंग में मलेशिया एयरलाइंस के अधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे पीड़ितों के घरवाले.
ये हैं लापता विमान के पायलट जहरी अहमद शाह.
लापता विमान के सह-पायलट अब्दुल हमीद
बचाव दल में शामिल वियतनाम एयरफोर्स का एक पायलट.
बीजिंग स्थित आईबीएम के दफ्तर में पिछले दो साल से बतौर एग्जक्यूटिव काम कर रहे फिलिप वुड भी मलेशियाई एयरलाइंस के गायब हुए विमान में सवार थे.
मलेशिया में पीड़ितों के परिवारवाले. दो दिन बाद भी विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में पीड़ितों के घरवाले और बेचैन हो गए हैं.
लापता विमान के यात्रियों के लिए बचाव दल फो ग्वांग शान के कर्मचारियों ने प्रार्थना सभा की.
बौद्ध भिक्षुओं ने भी लापता विमान के यात्रियों के लिए विशेष प्रार्थना की.
मलेशिया एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी हग डनलीवी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए.
जब से विमान के लापता होने की खबर आई है तब से पीड़ितों के घरवालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
विमान में सवार यात्रियों के घरवाले और दोस्त एयरपोर्ट पर जमा हैं.
लापता विमान में 14 अलग-अलग देशें के नागरिक सवार थे.
विमान में दो कनाडाई नागरिक मुक्तेश मुखर्जी और उनकी पत्नी जियामो भी सवार थीं. मुक्तेश भारतीय मूल के हैं.
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक कैथरीन और रॉबर्ट लॉटन भी लापता विमान में सवार थे.
यह तस्वीर 7 मार्च 2014 को ली गई थी, जिसे हामिद रमलान ने जारी किया है. हामिद की बेटी नोरलीअकमर और उनके पति रजाहान जमानी भी लापता विमान में सवार थे.
फ्रांस के टीनएजर ज़ाओ यान और हेड्रिन भी लापता विमान में सवार थे.
दक्षिण वियतनाम के फू क्वोक आइलैंड के स्थानीय नेवल बेस के पास मछली की तलाश में मछुआरा. माना जा रहा है कि यही वह जगह है जहां से मलेशिया एयरलाइंस का विमान गायब हुआ था.
विमान की तलाश में जुटा वियतनाम कोस्ट गार्ड का जहाज.
लापता विमान में सवार यात्रियों के घरवाले बीजिंग एयरपोर्ट के पास बने होटल में रह रहे हैं.
विमान में सवार यात्रियों के घरवालों का एयरपोर्ट पर पहुंचने का सिलसिला जारी है.
बीजिंग एयरपोर्ट पर लापता विमान की सूचना लेने पहुंचे पीड़ितों के घरवाले.
बीजिंग एयरपोर्ट पर अपने प्रियजन का इंतजार करती महिला खुद को रोक नहीं पाई और फूट-फूट कर रो पड़ी.
लापता विमान में सवार अपने घरवालों का कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर इंतजार करती हुईं महिलाएं.
लापता विमान में सवार यात्रियों के घरवाले बेचैन हैं और बार-बार पूछताछ काउंटर में जाकर विमान की जानकारी मांग रहे हैं.
बीजिंग एयरपोर्ट पर लगे बोर्ड में फ्लाइट- MH 370 के आगे डिलेड यानी कि देरी से लिखा हुआ है.
विमान को ढूंढने की कोशिशें जारी हैं.
उड़ान भरने के 50 मिनट बाद विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया.