जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा की प्रीमियम रेंज कार ब्रांड Lexus ने अपनी वेबसाइट पर कुछ कॉन्सेप्ट कार के मॉडल पेश किए हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी खासियतों और तकनीक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इन गाड़ियों की खूबसूरती अपने आप मन मोह ले जाती हैं.
LF-SA
कंपनी का कहना है कि भविष्य की गाड़ियों में 2+2 वाले इस LF-SA मॉडल का डिजाइन पूरी तरह ड्राइवर को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है. इसका इंटीरीयर सूर्य ग्रहण से प्रेरित है.
LF-C2
लेक्सस की यह गाड़ी भी 2+2 सीटर है. इसके लेआउट को स्पोर्टी लुक दिया गया है. यह कन्वर्टेबल नहीं है और न ही इसमें ऊपर से ढकने के लिए ही कोई कवर दिया गया है.
LF-NX
कंपनी ने इस मॉडल को पहली बार 2013 में सबसे सामने रखा था. यह गाड़ी फुल हाइब्रिड तकनीक पर आधारित है. इसमें 2.0 turbocharged इंजन होगा.
LF-CC
इस गाड़ी को पहली बार 2012 के पेरिस मोटर शो में पेश किया गया था. इसमें बेहतरीन 3 LED प्रोजेक्टर हेडलैंप लगा है. इसमें 2.5 litre 4-cylinder का पेट्रॉल इंजन लगा है.
LF-LC
अक्टूबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया में पेश किए गए इस मॉडल में हाई एनर्जी बैट्री पैक लगा हुआ है.
LF-Gh
यह लेक्सस की ओर से फ्यूचर लग्जरी स्पोर्ट्स हाइब्रिड कार है. इसे 2011 में न्यूयॉर्क में सबसे सामने लाया गया था. इसमें मल्टी डुअल स्पोक के साथ 20 inch के पहिए लगे हैं.
LF-AR
कनर्वेटल लग्जरी गाड़ियों के शौकीन के लिए यह कार भविष्य की सवारी है. इसमें V10 इंजन लगा हुआ है.
LF-A
एयरोडयनमिक डिजाइन पर बेस्ड इस मॉडल में भी LF-AR की तर्ज पर V10 इंजन लगा हुआ है.