होंडा ने अपनी पहली डीज़ल कार अमेज़ लॉन्च कर दी है. अमेज़ के लॉन्च के साथ ही बाज़ार में मौजूद मारुति की डिज़ायर को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.
माइलेज के मामले में होंडा अमेज देश की सभी डीजल कारों में सबसे ज्यादा यानी करीब 26 किलोमीटर का माइलेज देती है. डीजल अमेज में 1.5 लीटर का इंजन है जो 100 पीएस पावर जेनरेट करता है.
पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन है जो 87 पीएस पावर देता है. अमेज को ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
होंडा के लिए ये कार किसी सुपरस्टार से कम नहीं. इसलिए इसका लॉन्च भी बेहद शानदार अंदाज़ में किया गया. कार का लॉन्च भी नवरात्र के पहले दिन किया गया ताकि भारत में अमेज़ का सफर कामयाब रहे.
दिल्ली में होंडा अमेज के पेट्रोल वर्जन की कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होगी. पेट्रोल इंजिन में इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी लॉन्च किया गया है.
महंगी कारों के लिए जानी जाने वाली होंडा ने बेहद ही अलग अंदाज में इसकी कीमत लगाई है.
प्रवेश स्तर के इस सेडान कार में बिल्कुल नए 1.5 लीटर के चार-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी माइलेज 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर है.
डीजल इंजन वाली कार का विकास खास तौर से भारतीय बाजार के लिए किया गया है.
इसे बैंकाक स्थित कंपनी के शोध और विकास केंद्र में तैयार किया गया है.
प्रवेश स्तर की इस सेडान कार की पेट्रोल वाली किस्म की कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन में 4.99 लाख रुपये से 6.60 लाख रुपये के बीच और ऑटोमेटिक किस्म में 6.62 लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
कार का निर्माण ग्रेटर नोएडा में कंपनी के संयंत्र में हो रहा है. इसमें 90 फीसदी तक स्थानीयता रखी गई है.
कार की बुकिंग एक अप्रैल से शुरू है और डिलीवरी गुरुवार को शुरू हुई.