scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 1/10
कैलिफोर्निया के कपल जेम्स और एश्ले ने माउंट एवरेस्ट पर जाकर शादी की. दरअसल 35 साल के जेम्स और 32 की एश्ले चाहतीं थी कि उनकी शादी अलग तरह से हो.
इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 2/10
इसके लिए दोनों अपने साथ  फोटोग्राफर चार्लेटन को भी ले गए थे ताकि हर पल कैमरे में सहेज कर रख सकें.

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 3/10
इस शादी की सबसे खास बात यह थी कि एश्ले ने 17000 फीट ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप तक का सफर वेडिंग ड्रेस पहनकर ही पूरा किया.  

Advertisement
इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 4/10
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पिछले साल से अपनी शादी का प्लान कर रहे थे. माउंट एवरेस्ट में चढ़ाई के लिए दोनों ने कई महीनों तक ट्रेनिंग ली थी.

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 5/10
डेली मेल से बातचीत में एश्ले ने कहा कि कई बार डिस्कशन के बाद हमने तय किया कि हम पारंपरिक तौर-तरीकों से शादी नहीं करेंगे.

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 6/10
वहीं, फोटोग्राफर चर्चिल ने अपने ब्लॉग में लिखा कि एवरेस्ट में टेम्परेचर -8 डिग्री से 10 डिग्री तक का था.  बेस कैंप पहुंचे तो हमें बताया गया कि शादी की रस्म निभाने के लिए हमारे पास केवल डेढ़ घंटे हैं.

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 7/10
लेकिन हम केवल एक घंटे में ही सारी रस्मों को खत्म कर वापस लौट आएं थे. आगे देखें जेम्स और एश्ले की शादी की चुनिंदा फोटोज

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 8/10

इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 9/10

Advertisement
इस कपल ने 17 हजार फीट ट्रैकिंग कर माउंट एवरेस्ट में रचाई शादी
  • 10/10

Advertisement
Advertisement