scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

लेबनान इजरायल पर दाग रहा था गोला, उसके ऊपर ही जाकर गिरा!

Lebanon Israeli palestine
  • 1/9

फिलिस्तीन से खूनी संघर्ष के बीच लेबनान ने भी इजरायल पर गोले दागे हैं. आधी रात के आसपास लेबनान ने उत्तरी इजरायल की तरफ छह गोले दागे, लेकिन वे सीमा पार करने से चूक गए. इसके जवाब में इजरायल ने लेबनान की ओर 20 से ज्यादा गोले दागे. इजरायली सेना के सूत्रों ने बताया कि लेबनान ने गोले दागे, लेकिन वो उसकी सीमा में ही गिर गए. हालांकि, लेबनान के हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
 

Lebanon Israeli
  • 2/9

लेबनान के रॉकेट हमले के चलते उत्तरी इजरायल के सीमावर्ती क्षेत्र में सायरन बजने लगे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सीमा से सटे चार किलोमीटर के दायरे में बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा. 

(फोटो-Getty Images)

Lebanon Israeli
  • 3/9

लेबनानी सैन्य सूत्र ने एएफपी को बताया कि कई रॉकेट दक्षिणी लेबनान के शेबा फार्म क्षेत्र से इज़रायल की ओर दागे गए थे. इजरायल के सैन्य प्रवक्ता हिदाई ज़िल्बरमैन ने मंगलवार सुबह बताया कि हमें लगता है कि किसी फ़िलिस्तीनी गुट ने ये हमला किया है. इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान के गोला दागने के बाद इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) ने जवाबी कार्रवाई की.

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Lebanon Israeli
  • 4/9

इजरायली सुरक्षा बलों को आशंका है कि लेबनान से रॉकेट और मोर्टार हमले जारी रहने की संभावना है क्योंकि सेना गाजा में हमास को लगातार निशाना बना रही है. इजरायली सेना 2014 की तरह ही हमास पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रही है.

(फोटो-Getty Images)  

Lebanon Israeli
  • 5/9

बहरहाल, लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल ने बताया कि दक्षिणी लेबनान में राशा अल फौखर के आसपास से रॉकेट दागे गए हैं. इसके फौरन बाद संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के प्रमुख ने लेबनानी और इजरायली सेना के कमांडरों से संपर्क साधा. उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की  

(फोटो-Getty Images)  

Lebanon Israeli
  • 6/9

पिछले एक सप्ताह में सीमा पार से गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. गुरुवार को लेबनान से उत्तरी इज़रायल की ओर तीन रॉकेट दागे  गए थे, लेकिन वे भूमध्य सागर में ही गिर गए जिससे कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ.

(फोटो-AP)

Lebanon Israeli
  • 7/9

लेबनान के हिज़्बुल्लाह लड़ाकों से इजरायल 2006 से जूझ रहा है. इस गुट का दक्षिणी लेबनान में बोलबाला है और वे अक्सर इजरायल को निशाना बनाते रहे हैं. लेबनान में छोटे फिलिस्तीनी गुट अतीत में इज़रायल पर छिटपुट गोलीबारी करते रहे हैं.

(फोटो-AP) 

Lebanon Israeli
  • 8/9

इजरायली लड़ाकू विमानों ने सोमवार सुबह गाजा सिटी के कई स्थानों पर भीषण हवाई हमले किए. इसके कुछ ही घंटे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर काबिज चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ चौथे युद्ध के जोर पकड़ने का संकेत दिया था. करीब 10 मिनट तक विस्फोटों से शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा. एक बड़े इलाके पर भीषण बमबारी हुई और यह 24 घंटे पहले हुए हवाई हमले से भी भीषण थी जिसमें 42 फलस्तीनियों की जान चली गई थी. इजरायल के हमले में गाजा में कई बड़ी इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं.

Lebanon Israeli
  • 9/9

इजरायल ने सोमवार रात में भी गाजा सिटी पर हमले को अंजाम दिया. गाजा सिटी में तड़के हवाई हमलों से विस्फोटों की गूंज सुनाई दी. इन हमलों में काहिल की इमारत ध्वस्त हो गई. इसमें इस्लामी विश्वविद्यालय से संबंधित पुस्तकालय और शैक्षिक केंद्र शामिल हैं. 

(फोटो-AP) 

Advertisement
Advertisement
Advertisement