scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

Israel-Hamas War: जलती हुईं गाड़ियां, खंडहर होतीं इमारतें और बिखरी हुईं लाशें... गाजा के हालात बतातीं 15 तस्वीरें

घर हो गए जमींदोज... बिखर गए बच्चों के खिलौने
  • 1/15

इजराइली सरकार ने कहा कि हमास के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. गाजा के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया है और अपने नियंत्रण में ले लिया है. हमास के उग्रवादियों ने शनिवार को इजरायली सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना लिया था. उसके बाद उसने अब इजरायल को धमकी दी है कि अगर आगे गाजा में हमला हुआ तो वो हर घर से एक बंदी को फांसी देगा. 

खुद से पहले बच्चों को बचा रहे लोग
  • 2/15

हालांकि, जैसे-जैसे युद्ध बढ़ता जा रहा है, इजरायली सेना का जमीनी आक्रमण तेज होता जा रहा है. इजरायल को अमेरिका का भी साथ मिला है. यूएस ने खतरनाक हथियारों की खेप भेजी है. (Photo- Timesofgaza)

युद्ध में 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए
  • 3/15

गाजा पट्टी में अटैक के बाद बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. वहां स्थानीय लोग एक-एक नागरिक की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. परिजन को बच्चों को गोद में लिए भटकते देखा जा रहा है. इजराइल-हमास युद्ध में मरने वालों की कुल संख्या 3000 का आंकड़ा पार कर गई है. फिलिस्तीन की तुलना में इजराइल में अधिक मौतें हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वैश्विक नेताओं ने इजरायल को समर्थन दिया और वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की. पीएम मोदी ने फोन पर कहा, भारत आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है.

Advertisement
कुत्ते की जान गई तो सदमे में आया बच्चा
  • 4/15

गाजा पट्टी में बमबाजी के बाद एक बिल्डिंग धराशायी हो गई. वहां एक कुत्ते की भी जान चली गई. एक बच्चा काफी देर तक कुत्ते को निहारता रहा. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के हमलों की निंदा की और इसे सरासर गलत कृत्य बताया. बाइडेन सरकार में मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजराइल का दौरा करने वाले हैं. 

फिलिस्तीन में खाने का संकट बढ़ेगा
  • 5/15

गाजा पट्टी की तस्वीरें डराने वाली हैं. वहां लोग भूख-प्यास से बेहाल हैं. सप्लाई चेन ठप से होने आने वाले दिनों में खाने की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इजरायल का कहना है कि ये युद्ध तभी खत्म होगा, जब हमास का आखिरी आतंकी नहीं मारा जाता है. इस बीच, ईरान के शीर्ष अधिकारी अयातुल्ला अली खामेनेई ने स्पष्ट किया कि तेहरान, हमास के हमले में शामिल नहीं था. हालांकि उन्होंने इजराइल को नुकसान पहुंचाने वालों के प्रति समर्थन व्यक्त किया. 

करीबियों को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे परिजन
  • 6/15

गाजा पट्टी में अपनों के खोने का गम हर किसी की आंखों में देखा जा रहा है. हर घर परिवार अपने करीबियों को खो रहा है. एक-दूसरे को ढांढस बंधाकर गम को कम करने की कोशिश की जा रही है. इधर, संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी दूत ने मंगलवार को एक संबोधन के दौरान गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी और हमास-नियंत्रित फिलिस्तीनी क्षेत्र पर पूर्ण घेराबंदी को लागू करने का विरोध जतया और इसे नरसंहार से कम नहीं बताया.

गाजा में दिनभर में 200 जगहों पर हमला
  • 7/15

इजराइल ने कहा, उसके दर्जनों लड़ाकू विमानों ने गाजा सिटी के आसपास बुधवार रातभर में 200 से ज्यादा जगहों पर अटैक किया. इन इलाकों से हमास ने इजरायल पर हमला करने की शुरुआत की थी.

गाजा में 900 लोग मारे गए, 4600 घायल
  • 8/15

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, भीड़भाड़ वाले तटीय इलाके में करीब 900 लोग मारे गए हैं और 4,600 लोग घायल हुए हैं. शनिवार को गाजा पट्टी से हमास के बंदूकधारियों ने दक्षिणी इजराइल के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की थी. इजराइल की सेना ने कहा कि हमारे यहां मरने वालों की संख्या 1,200 तक पहुंच गई है और 2,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

गाजा में भी बड़ी संख्या में आम लोग मारे गए
  • 9/15

गाजा के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, हमें बहुत भारी नुकसान हुआ है. मरने वालों में अधिकतर आम नागरिक थे. जिन्हें घरों में, सड़कों पर या किसी आउटडोर डांस पार्टी में गोलियों से भून दिया गया. बड़ी संख्या में इजरायलियों और विदेशों से आए अन्य लोगों को पकड़ लिया गया और बंधकों के रूप में गाजा ले जाया गया. कुछ को सोशल मीडिया पर सड़कों पर परेड करते हुए दिखाया गया.

Advertisement
अब इजरायलियों को फांसी की धमकी दे रहा हमास
  • 10/15

सोमवार को इजरायली सैनिकों और नागरिकों को बंधक बनाने वाले हमास के आतंकवादियों ने एक फिर धमकी दी है. आतंकियों ने कहा, अगर हमला नहीं रुका तो गाजा में बंधक बनाकर रखे गए इजरायल के प्रत्येक घर से एक बंदी को फांसी दी जाएगी.

गाजा पर हमले तेज करेगा इजरायल
  • 11/15

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा बाड़ के पास सैनिकों से बात की और कहा, हमास बदलाव चाहता था और उसे बदलाव मिलेगा. गाजा में जो था वह अब नहीं रहेगा. हमने आसमान से आक्रामक शुरुआत की. बाद में हम जमीन से भी हमले तेज करेंगे. हम दूसरे दिन से क्षेत्र को नियंत्रित कर रहे हैं और हम आक्रामक बने रहेंगे.

पलक झपकते ही बिल्डिंग हो रहीं धराशायी
  • 12/15

इजरायली हमले में पलक झपकते ही बड़ी-बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो रही हैं. बताते चलें कि इजराइल ने 38 साल के कब्जे के बाद 2005 में गाजा से सेना हटा ली थी और 2007 में हमास ने वहां सत्ता पर कब्जा कर लिया और फिर इसे नाकाबंदी के तहत रखा. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजराइल की उत्तरी सीमा पर, दक्षिणी लेबनान से इजराइल की ओर रॉकेट दागे गए, जिसके बदले में इजराइली गोलाबारी हुई.

इजरायल की सीमा में भी दागे गए गोले
  • 13/15

गाजा पट्टी में इजरायल के हमले में एक मस्जिद भी ढह गई. सीरियाई क्षेत्र से दागे गए ज्यादातर गोले इजराइल के खुले इलाकों में गिरे, जिससे यह आशंका बढ़ गई कि युद्ध लंबे समय तक खिंच सकता है. इजराइल के लेफ्टिनेंट कर्नल कॉनरिकस ने कहा, हमें अभी तक नहीं पता है कि ये रॉकेट सीरियाई सशस्त्र बलों द्वारा दागे गए थे या कई ईरानी मिलिशिया की तरफ से. सीरियाई शासन, हिजबुल्लाह या किसी अन्य कार्रवाई का स्वागत करते हैं.

गाजा में रॉकेट हमले के सायरन बज रहे
  • 14/15

इजरायल के हमले के बाद गाजा शहर अलर्ट मोड पर है. वहां रॉकेट हमले की चेतावनी देने वाले सायरन रातभर बज रहे हैं. फिलिस्तीनी आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा, जबालिया के पूर्वी भाग और खान यूनिस, गाजा पट्टी के किजान अल-नज्जर क्षेत्र में तीव्र हवाई हमलों ने आवासीय क्षेत्रों को प्रभावित किया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, हमलों में नागरिकों के घरों और सड़कों को निशाना बनाया गया. बड़ी संख्या में नागरिक घायल हुए हैं.

अन्य देशों की सरकारें भी टेंशन में...
  • 15/15

फिलहाल, फिलिस्तीनी युद्ध दुनियाभर के लिए टेंशन बन गया है. विदेशी सरकारें भी यह पता करने की कोशिशें कर रही हैं कि उनके कितने नागरिक मारे गए, लापता हैं या उन्हें चिकित्सा सहायता अथवा घर वापसी की आवश्यकता है. कई देशों ने भी लड़ाई को समाप्त करने में मध्यस्थता में भूमिका निभाने की पेशकश की. करीब 1,600 लोग मारे गए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement