scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ईरान के सुप्रीम नेता ने फिलिस्तीन पर अब मुस्लिम देशों से की ये अपील

Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 1/10

इजरायल के संघर्षविराम को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी ने फिलिस्तीन के जीत करार दिया है. उन्होंने इजरायल के साथ संघर्षविराम के प्रभावी होने के बाद गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों को मुबारकबाद दी है. साथ ही खुमैनी ने इस युद्धविराम संधि को "यहूदी शासन पर जीत" करार दिया है. फिलिस्तीन का चरमपंथी संगठन सीजफायर को अपनी जीत के तौर पर देख रहा है. गाजा में लोगों ने संघर्षविराम के ऐलान के बाद जश्न मनाया.   

(फोटो-Getty Images)

Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 2/10

ईरान की सरकारी टीवी वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को फिलीस्तीनियों को संबोधित खुमैनी ने एक पत्र जारी किया. इसमें खुमैनी ने गाजा पर हमले को अंतरराष्ट्रीय अदालतों में इजरायल और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ मुकदमा चलाने का भी आग्रह किया.
 
(फोटो-Getty Images)

Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 3/10

ईरान मध्य पूर्व में हमास और अन्य चरमपंथी गुटों का करीबी सहयोगी बताया जाता है. रक्षा विश्लेषकों का दावा है कि इजरायल के खिलाफ मुकाबला करने के लिए ईरान हमास को हथियार सहित आर्थिक मदद मुहैया कराता है. सिर्फ हथियार ही नहीं बल्कि ईरान हमास को मिसाइल बनाने की सामग्री, टेक्नोलॉजी, डिजाइन आदि भी मुहैया कराता है. रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान की मदद के चलते हमास पहले की तुलना अब ज्यादा मजबूत हुआ है.  

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 4/10

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अपने पत्र में खुमैनी ने सभी मुस्लिम देशों से फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में रैली करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने फिलिस्तीनी बलों को मजबूत बनाने, आर्थिक मदद मुहैया कराने या गाजा में नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के जरिये मदद मुहैया कराने का आह्वान किया है. ईरान के सुप्रीम नेता ने कहा कि फिलिस्तीन को पहले से कही अधिक आर्थिक मदद मुहैया कराये जाने की जरूरत है. 

(फोटो-Getty Images)

Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 5/10

फिलहाल, ईरान के शक्तिशाली रिवोल्यूशनरी गार्ड ने भी अपनी वेबसाइट sepahnews.com पर एक बयान में गाजा के लोगों को उनकी "जीत" पर खुमैनी के मुबारकबाद की बात दोहराई है. 

(फोटो-Getty Images)

Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 6/10

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने फिलिस्तीनियों को बधाई दी है. ईरान के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "आपके प्रतिरोध ने हमलावर को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया."

(फोटो-Getty Images)

Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 7/10

खुमैनी से पहले ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल पर हमला करने को लेकर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास की तारीफ कर चुके हैं. इजरायल पर लगातार रॉकेट दागने को लेकर ईरान के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने हमास की सराहा की थी.  

(फोटो-Getty Images)

Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 8/10

जनरल हुसैन सलामी ने कहा था कि आज हम फिलिस्तीन के एक नए जन्म को देख रहे हैं...वो (हमास) मिसाइलों से लड़ रहे हैं. एक नया इजरायल भी उभरा है, जो टूटा हुआ है, निराश है, जिसने खुद पर भरोसा खो दिया है.' सलामी ने कहा था कि इजरायलियों के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ फिलिस्तीनियों के लिए नहीं है, बल्कि दुनिया के अहंकार के खिलाफ मुसलमानों की लड़ाई का प्रतीक है. 

(फोटो-Getty Images)

Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 9/10

ईरान ऐसा पहला देश नहीं है जिसने फिलिस्तीन को लेकर मुस्लिम देशों को एकजुट होने का आह्वान किया है. इससे पहले पाकिस्तान, तुर्की जैसे देश भी फिलिस्तीन पर इजरायल हमले के खिलाफ इस्लामिक देशों को साथ आने की बात कही थी. सऊदी अरब ने इस फिलिस्तीनियों पर इजरायल के हमले के खिलाफ इस्लामिक देशों के सबसे बड़े संगठन की बैठक भी बुलाई. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Ayatollah-Ali-Khamenei
  • 10/10

खुमैनी से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी अपने देशवासियों से प्रदर्शन का आह्वान किया था. पाकिस्तान में  शुक्रवार 21 मई को कुछ जगहों पर फिलिस्तीन के पक्ष में प्रदर्शन भी हुए. पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह विस्फोट उस समय हुआ, जब रैली चमन शहर के एक बाजार से होकर गुजर रही थी. 

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Advertisement