ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने पद संभालने से पहले ही भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के नेतृत्व में तेहरान पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल से बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 5 अगस्त को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को आमंत्रित किया है. पूर्व न्यायपालिका प्रमुख इब्राहिम रईसी ने पिछले महीने ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी. वह अगस्त की शुरुआत में पदभार ग्रहण करेंगे.
(फोटो-AP)
यह पहला मौका है जब इब्राहीम रईसी ने अपना पदभार संभालने से पहले ही किसी विदेशी मेहमान से मुलाकात की है. भारतीय विदेश मंत्री ईरान के निर्वाचित राष्ट्रपति से मिलने वाले पहले विदेशी गणमान्य शख्स हैं. बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर चर्चा हुई. रूस के लिए तीन दिन की यात्रा पर रवाना होने के दौरान एस जयशंकर ने रास्ते में तेहरान में थोड़ी देर के लिए ठहरे और इब्राहिम रईसी से मुलाकात की.
(फोटो-@DrSJaishankar)
ईरानी नेतृत्व ने भारत को नए राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया. अभी यह तय नहीं हुआ है कि नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व कौन करेगा. समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने वाले कुछ देशों में भारत भी शामिल है.
(फोटो-@DrSJaishankar)
विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी संदेश के साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी से मुलाकात की. इंडिया टुडे को सूत्र बताते हैं कि हाथ से लिखे पत्र में भारतीय प्रधानमंत्री ने ईरानी नेता को कोरोना के हालात में सुधार होने पर भारत आने के लिए न्योता दिया.
(फोटो-Getty Images)
जयशंकर ने इब्राहिम रईसी के साथ अपनी तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, 'निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को उनका भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला एक व्यक्तिगत संदेश सौंपा. अपने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग का विस्तार करने के लिए उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को महत्व देते हैं.'
(फोटो-Getty Images)
Thank President-elect Ebrahim Raisi for his gracious welcome. Handed over a personal message from PM @narendramodi. Appreciate his warm sentiments for India. Deeply value his strong commitment to strengthen our bilateral ties and expand cooperation on regional and global issues. pic.twitter.com/Ef7iEutkZi
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 7, 2021
ईरान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, जो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईरानी राष्ट्रपति अयातुल्ला सैय्यद इब्राहीम रईसी को एक लिखित बधाई संदेश देने के लिए ईरान में हैं, बुधवार दोपहर विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मिले."
(फोटो-Getty Images)
Indian Foreign Minister Subrahmanyam Jaishankar, who is in Iran to deliver a written congratulatory message from Indian Prime Minister Narendra Modi to Iranian President-elect Ayatollah Seyyed Ebrahim #Raisi met with Foreign Minister Mohammad Javad Zarif on Wednesday afternoon. pic.twitter.com/nyjXM20VNG
— Iran Foreign Ministry 🇮🇷 (@IRIMFA_EN) July 7, 2021
विदेश मंत्री ने अपने समकक्ष जवाद जरीफ के साथ द्विपक्षीय संबंधों, कनेक्टिविटी, चाबहार बंदरगाह से लेकर अफगानिस्तान की स्थिति तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.
(फोटो-Getty Images)
वहीं ईरानी दूतावास ने नई दिल्ली में ट्वीट कर कहा कि ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने तेहरान में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद तेहरान में भारतीय दूतावास ने इसे रीट्वीट किया.
(फोटो-Getty Images)
इससे पहले जून में इब्राहीम रईसी के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने बधाई दी थी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने के लिए इब्राहिम रईसी को मुबारक. भारत और ईरान के रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए मैं उनके साथ मिलकर काम करूंगा.
(फोटो-PTI)