scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

पुतिन से मिलना है होइए क्वारंटीन, मास्को में 12 होटल बुक, सैकड़ों अधिकारी इंतजार में

पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 1/9

दुनियाभर के तमाम बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. रूस में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा काफी तगड़ी की गई है. एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि रूसी राष्ट्रपति से मिलने वाले लोग पहले क्वारंटीन रहते हैं फिर उनसे मिला जा सकता है और इसके लिए सैकड़ों अफसर क्वारंटीन रहते हैं. (File Photo: Getty)

पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 2/9

दरअसल, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की कोरोना से सुरक्षा को देखते हुए वहां की सरकार ने व्यवस्था बना दी है. इसके अनुसार बिना क्वारंटीन हुए पुतिन से नहीं मिला जा सकता है. यह सिलसिला पिछले साल तब से शुरू हुआ था जब रूस में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे थे. (File Photo: Getty)

पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 3/9

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लादिमीर पुतिन के संपर्क में रहने वाले लोग या अधिकारी सैंकड़ों की संख्या में क्वारंटीन हैं. उनके लिए करीब 12 होटल बुक किए गए हैं. ये सभी होटल मॉस्को और आसपास के इलाकों में स्थित हैं. (File Photo: AP)

Advertisement
पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 4/9

रिपोर्ट के मुताबिक, अफसरों के क्वारंटीन के लिए उपयोग किए जा रहे होटल राष्ट्रपति के कामकाज का संचालन करने वाले निदेशालय से भी जुड़े हैं. इतना ही नहीं वहीं से ही अफसरों के काम भी चल रहे हैं. कुछ होटलों की बुकिंग का समय अगले एक साल तक का भी बताया गया है. (File Photo)

पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 5/9

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास (TASS)  ने अपनी एक रिपोर्ट में यह भी बताया कि मॉस्को के ही एक होटल में देश के कुछ पत्रकारों को भी क्वारंटीन किया गया है. उन लोगों से मिलने वाले लोग पहले से ही तय किए गए हैं. उनसे संपर्क में आने वाले लोग पीपीई किट पहनते हैं. 

पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 6/9

अभी कुछ समय पहले ही ब्लादिमीर पुतिन ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. हालांकि यह नहीं बताया गया था कि वो वैक्सीन कौन-सी है. पुतिन ने खुद ही इस बात की पुष्टि की थी कि वे वैक्सीन लगवाएंगे. हालांकि आलोचकों ने रूसी राष्ट्रपति की इस बात पर आलोचना की थी कि उन्होंने देर से वैक्सीन लगवाई, जबकि रूस में टीकाकरण अभियान अपेक्षाकृत धीमा था. (File Photo: Getty)

पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 7/9

बता दें कि पिछले साल जब पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटी हुयी थी तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह कहकर चौंका दिया था कि रूस ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है. हालांकि बाद में कई अन्य दिग्गज कंपनियों ने भी वैक्सीन बनाने के काम पूरा कर लिया था. (File Photo)

पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 8/9

अभी हाल ही में ब्लादिमीर पुतिन ने एक नए कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस कानून पर हस्ताक्षर करने के साथ ही पुतिन के 2036 तक रूस की सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ हो गया है. रूस के संविधान के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति लगातार दो कार्यकाल से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता, लेकिन नए कानून के आने के बाद पुतिन 2024 में फिर से राष्ट्रपति की दावेदारी पेश कर सकते हैं. (File Photo)

पुतिन के सैकड़ों अधिकारी क्वारंटीन
  • 9/9

ब्लादिमीर पुतिन 2018 में चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बने थे और 2024 में उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है. लेकिन नया कानून आने के बाद माना जा रहा है कि वो 2036 तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं. (File Photo)

Advertisement
Advertisement
Advertisement