scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा

PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 1/10
पाकिस्तानी पायलटों के फर्जी लाइसेंस का मामला इन दिनों काफी गरमाया हुआ है. वियतनाम की एविएशन ऑथोरिटी ने सोमवार को कहा कि संदिग्ध लाइसेंस का मामला सामने आने के बाद उसने स्थानीय एयरलाइंस के लिए काम करने वाले पाकिस्तानी पायलटों की उड़ान पर रोक लगा दी है.

Photo: Reuters
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 2/10
पिछले सप्ताह ही ग्लोबल एयरलाइंस बॉडी IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) ने कहा था कि 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' के पायलटों के लाइसेंस में पाई गई अनियमितता सुरक्षा नियंत्रण में गंभीर चूक का कारण बन सकती है. इसके बाद खुद पाकिस्तान ने संदिग्ध लाइसेंस धारक 262 पायलटों को ग्राउंड पर ना उतारने का फैसला किया था.

Photo: Reuters
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 3/10
इस घटना के बाद अब कुवैत, कतर, यूएई और ओमान जैसे खाड़ी के इस्लामिक देशों ने भी संदिग्ध लाइसेंस के मामले पर पाकिस्तान पायलटों को घेरना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान इंटरनेशनशल एयरलाइंस के भविष्य पर इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है.
Advertisement
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 4/10
CAAV (सिविल एविएशन ऑफ वियतनाम) प्रमुख ने सोमवार को वियतनाम एयरलाइंस के लिए काम करने वाले सभी पाकिस्तान पायलटों को निलंबित करने का आदेश दे दिया. CAAV का अगला नोटिस आने तक यह निलंबन लागू रहेगा. फिलहाल ऑथोरिटी पायलटों की प्रोफाइल की जांच में पाकिस्तान का सहयोग कर रही है.

Photo: Reuters
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 5/10
CAAV के मुताबिक, वियतनाम एयरलाइंस में पाकिस्तान के कुल 27 पायलट काम कर रहे हैं, जिनमें से 12 पायलटों की सेवाएं अभी तक सक्रिय हैं. जबकि 15 पायलटों की सेवाएं कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने या कोरोना वायरस के चलते निष्क्रिय की जा चुकी हैं.

Photo: Reuters
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 6/10
एयरलाइंस में एक्टिव सभी पाकिस्तान पायलटों में से 11 बजट एयरलाइंस 'विएतजेट एविएशन' के लिए काम कर रहे थे, जबकि अन्य एक वियतनाम एयरलाइंस की यूनिट 'जेटस्टार पैसिफिक' के लिए काम कर रहा था.
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 7/10
CAAV ने बताया कि वियतनाम एयरलाइंस और बांबू एयरवेज में किसी भी पाकिस्तान पायलट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. वियतनाम एयलाइंस में फिलहाल 1,260 पायलट काम कर रहे हैं, जिनमें से तकरीबन आधों के पास विदेशी नागरिकता है.

Photo: Reuters
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 8/10
ब्रिटेन में पाकिस्तान के जर्नलिस्ट गुल बुखारी ने एक ट्वीट में जानकारी दी की वेस्ट एशिया की सबसे पुरानी एयरलाइंस 'कुवैत एयरवेज' ने भी पाकिस्तान मूल के सात पायलटों को बर्खास्त कर दिया है. कतर, ओमान, यूएई और वियतनाम से भी अब ऐसी खबरें मिल रही हैं.

Photo: AFP
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 9/10
पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवर खान ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान में लगभग 30 प्रतिशत पायलट फर्जी लाइसेंस के आधार पर उड़ानें भर रहे हैं. इनके पास विमान उड़ाने की योग्यता और अनुभव नहीं है.

Photo: AFP
Advertisement
PAK पायलटों पर वियतनाम ने लगाई रोक, खाड़ी देशों ने भी किया किनारा
  • 10/10
अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स और अन्य एयरलाइन्स के लिए काम कर रहे 262 पायलटों की जगह दूसरे लोगों ने परीक्षा दी थी और उन्होंने फर्जी तरीके से लाइसेंस हासिल किए हैं. इससे पहले, सऊदी अरब ने पाकिस्तानी डॉक्टरों को भी मेडिकल प्रैक्टिस पूरा ना करने को लेकर घर वापस भेजा था.

Photo: AFP
Advertisement
Advertisement