ब्रिटेन में पाकिस्तान के जर्नलिस्ट गुल बुखारी ने एक ट्वीट में जानकारी दी की वेस्ट एशिया की सबसे पुरानी एयरलाइंस 'कुवैत एयरवेज' ने भी पाकिस्तान मूल के सात पायलटों को बर्खास्त कर दिया है. कतर, ओमान, यूएई और वियतनाम से भी अब ऐसी खबरें मिल रही हैं.
Photo: AFP