इजिप्ट की स्वेज नहर में एक विशालकाय कार्गो जहाज के फंसने से यातायात ठप हो गया है. एवर गिवन के प्रबंधन ने बताया कि जहाज में फंसे सभी 25 भारतीय पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यह मालवाहक जहाज 400 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा है, बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कराण स्वेज नहर में यह जहाज फंस गया था.
All Photo Credit- AFP
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक एवर गिवन का प्रबंधन करने वाले बर्नहार्ड शुल्त शिप मैनेजमेंट ने बताया कि जहाज के 25 सदस्यीय चालक दल सुरक्षित है. जहाज में मिस्र के नहर प्राधिकरण के दो पोत चालक सवार थे. जब जहाज मंगलवार सुबह नहर में फंस गया. दो पायलट समेत जहाज में फंसे सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सैटेलाइट की तस्वीरों में एमवी एवर गिवन जहाज तिरछा नजर आ रहा है. हालांकि कंपनी का कहना है कि जहाज पर लदे कंटेनर नहर में नहीं गिरे. जहाज एक बार में 20,000 कंटेनर ले जा सकता है.
2,24,000 टन कंटेनर जहाज के नहर में फंस जाने के बाद रास्ते पर भीषण जाम लग गया है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा शिपिंग जाम कहा जा रहा है. यह कंटेनर जहाज चीन से माल लेकर जा रहा था. जहाज के फंसने के बाद क्रूड में उछाल देखने को मिला. क्रूड में करीब तीन फीसदी की तेजी आई है. स्वेज कनाल में ट्रैफिक जाम होने से बेस मेटल्स में भी मजबूती दिख रही है.
जहाज को निकालने की कोशिश की जा रही है तिरछे जहाज को सीधा करने के लिए टग बोट का सहारा लिया जा रहा है और जहाज के पास से जमा हुई गाद को हटाने का काम चल रहा है. जहाज का आगे का हिस्सा नहर की दीवार को छू रहा है और पिछला हिस्सा पश्चिमी दीवार के पास है.