scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इस देश में सुरक्षाबलों ने चाकू-छुरे से की सैकड़ों लोगों की हत्या, कई दिन तक पड़े रहे शव

Ethiopia
  • 1/5

इथोपिया के एक शहर में सुरक्षाबलों और उनके सहयोगियों ने सैकड़ों आम लोगों को चाकू-छुरे से हत्या कर दी. घटना के दौरान जिंदा बचे लोगों ने यह जानकारी दी है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Mai-Kadra नाम के शहर में 9 नवंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया. 

Ethiopia
  • 2/5

सर्वाइवर्स का यह भी कहना है कि घटना के बाद कई दिन तक शव जमीन पर ही पड़े हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रस्सियों से गला दबाकर भी कई लोगों की हत्या कर दी गई. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पिछले महीने कहा था कि नरसंहार में काफी अधिक लोग मारे गए हैं. 
 

Ethiopia
  • 3/5

असल में इथोपिया में कुछ वक्त से क्षेत्रीय सरकार चला रही पार्टी टिग्रे पीपुल्स लिबरेशन फ्रॉन्ट (टीपीएलएफ) और प्रधानमंत्री आबी अहमद की सरकार के बीच लड़ाई चल रही है. बता दें कि अबी अहमद को पिछले साल शांति का नोबल पुरस्कार मिला था.

Advertisement
Ethiopia
  • 4/5

इथोपिया के मानवाधिकार आयोग और एमनेस्टी इंटरनेशनल को गवाहों ने बताया है कि टिग्रेयन सुरक्षाबल और उनके सहयोगियों ने देश के सबसे बड़े एथनिक ग्रुप अमहारा पर हमला किया. हालांकि, टिग्रे क्षेत्र में ये अमहारा अल्पसंख्यक हैं. 

Ethiopia
  • 5/5

दूसरी ओर, टिग्रेयन रिफ्यूजियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन लोगों पर ही केंद्रीय सुरक्षाबलों और अमहारा के क्षेत्रीय सैनिकों ने हमला किया. बाद में एमनेस्टी ने भी कहा कि संभव है कि दोनों ही तरफ के आम लोग घटना के दौरान मारे गए हों.

Advertisement
Advertisement