ब्रिटिश शाही परिवार के नन्हे प्रिंस जॉर्ज हाल ही में एक साल के हुए हैं. केट मिडलटन और प्रिंस विलियम के लाडले को
कुछ दिन पहले ही दुनिया ने पहली बार अपने पैरों पर
चलते देखा.
नन्हे प्रिंस के खिलौने भी उन्हीं की तरह क्यूट हैं. प्रिंस जॉर्ज खूबसूरती और हेयर स्टाइल के लिए भी पॉपुलर हैं. 'hairtrade.com' की ओर से कराए गए सर्वे में उन्हें सबसे खूबसूरत बालों वाला बच्चा चुना गया था.
क्या इस तस्वीर को देखकर आपका भी मन राजकुमार के गाल छूने को हुआ? :) प्रिंस जॉर्ज अपनी क्यूटनेस के चलते पीपुल्स समेत कई बड़ी पत्रिकाओं के कवर पेज पर जगह बना चुके हैं.
पिता की गोद किसे अच्छी नहीं लगती. 22 जुलाई 2013 को जन्मे प्रिंस जॉर्ज को 'हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस जॉर्ज ऑफ कैंब्रिज' भी कहा जाता है.
शाही बहू केट और प्रिंस विलियम अपने लाडले को धीरे-धीरे दुनिया से रूबरू करवा रहे हैं. खरगोश से मिलकर खुश हो गया नन्हा राजकुमार.
जब खेलने को कुछ न हो तो मां के बाल ही काफी हैं..
कुदरत की गोद में तीन कुदरती हसीन लोग...अपनी मां केट मिडलटन की गोद में नन्हे प्रिंस, साथ में प्रिंस विलियम.