scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अफगानिस्तान: मस्जिद में बम बनाने की चल रही थी क्लास, धमाका हुआ तो 30 मरे

Afghanistan mosque
  • 1/5

अफगानिस्तान की एक मस्जिद में बम बनाने की क्लास के दौरान धमाका होने से 30 तालिबानी लड़ाकों की मौत हो गई. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान नेशनल आर्मी ने एक बयान में यह जानकारी दी है. बताया गया है कि मारे गए लोगों में छह विदेशी भी थे. यह हादसा शनिवार की सुबह हुआ. (फाइल फोटो- Reuters)

Afghanistan mosque
  • 2/5

खामा प्रेस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दौलताबाद के कुलतक गांव की मस्जिद में तालीबानी लड़ाकों को बम और IED बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. अफगान नेशनल आर्मी का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि शव काफी अधिक क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसकी वजह से मारे गए विदेशी लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters)

Afghanistan mosque
  • 3/5

वहीं, अफगानिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में कुंदुज प्रोविन्स में तालिबान की ओर से प्लांट किए गए IED में धमाका होने से दो बच्चों की मौत हो गई. बीते कुछ महीने में अफगानिस्तान में तालिबानी हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters)

Advertisement
Afghanistan mosque
  • 4/5

सोमवार को नैटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा था कि अलायंस अफगानिस्तान से सैनिकों को सही 'समय होने तक' वापस नहीं बुलाएगा. बुधवार और गुरुवार को नैटो में शामिल 30 देशों के मंत्रियों की मीटिंग होनी है. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters)

Afghanistan mosque
  • 5/5

इससे पहले ट्रंप सरकार ने तालिबान के साथ एक समझौता किया था जिसके बाद अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने की बात कही जा रही थी. लेकिन अभी करीब 9600 सैनिक अफनागिस्तान में तैनात हैं. बाइडेन सरकार ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन के साथ किए गए समझौते का रिव्यू किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो- Reuters)

Advertisement
Advertisement