कलकत्ता उच्च न्यायालय में आज आईपैक के दफ्तर और प्रमुख के घर ईडी छापों व ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप पर सुनवाई होगी. इस मामले में दोनों पक्षों ने अर्जी दायर की है. पिछली सुनवाई शोर-शराबे के कारण नहीं हो सकी थी. अदालत ने सुनवाई के समय प्रवेश नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं. केवल वरिष्ठ वकील, उनके सहायक वकील और पक्षों के एओआर को ही अदालत में प्रवेश की अनुमति होगी.