पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में तुलसी मंच को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं. इस घटना के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई. इस बीच, बीजेपी ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है, जबकि टीएमसी ने इसे राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है.