पश्चिम बंगाल में सीएए और एनआरसी को लेकर टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अभिषेक बनर्जी ने कथित तौर पर भाजपा नेताओं को पेड़ से बांधने की बात कही, जिस पर शांतनु ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ठाकुर ने कहा, 'अभिषेक बेनर्जी और ममता बेनर्जी कोशिश कर रही है कि बंगाल में भैंडालिज्म शुरू हो.' उन्होंने टीएमसी पर सीएए को लेकर लोगों को गुमराह करने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया, जैसा कि उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में ट्रेन जलाने की घटना के दौरान हुआ था.