scorecardresearch
 

सूती, शमशेरगंज, जंगीपुर... मालदा-मुर्शिदाबाद के ये इलाके हैं हिंसा प्रभावित, BSF की 9 और CRPF की 8 कंपनियां तैनात

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. इस दौरान कई इलाकों में पथराव-आगजनी की खबरें सामने आईं.

Advertisement
X
बंगाल में हिंसा के बाद सुरक्षा बल तैनात (तस्वीर: PTI)
बंगाल में हिंसा के बाद सुरक्षा बल तैनात (तस्वीर: PTI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी 9 बीएसएफ और 8 सीआरपीएफ कंपनियां मौजूद हैं. बीएसएफ एडीजी रवि गांधी आज से मालदा और मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वे आज इलाके में पहुंचेंगे और हिंसा प्रभावित जगहों सूती, समसेरगंज, जंगीपुर का दौरा करेंगे. रविवार को बीएसएफ और आरोपियों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका नजर आई लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई की वजह से मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा. 

Advertisement
murshidabad violence
मुर्शिदाबाद हिंसा (तस्वीर: PTI)

मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 लोगों की मौत

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. इस दौरान कई इलाकों में पथराव-आगजनी की खबरें सामने आईं. हिंसा में अब तक 3 की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'क्या सिर्फ मुसलमानों को दोषी ठहराएंगे?' मुर्शिदाबाद हिंसा से जुड़े सवाल पर भड़के जमीअत अध्यक्ष मदनी

पहले सूती में भड़की थी हिंसा

मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को हुई हिंसा के निशान अभी मिटे भी नहीं थे, उसके बाद फिर से हिंसा भड़की. इस हिंसा में इलाके के दो लोगों की हत्या हुई, जो पिता-पुत्र थे. मुर्शिदाबाद के सूती में शुक्रवार को हिंसा की शुरुआत हुई थी. शुक्रवार की नमाज़ के बाद वक़्फ़ कानून के ख़िलाफ़ हज़ारों लोग सड़कों पर उतर पड़े और एनएच-34 को ब्लॉक कर दिया. जब पुलिस ने नेशनल हाईवे से अवरोध हटाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ भीड़ का टकराव हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement