पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गोघाट इलाके में शुक्रवार सुबह भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शेख बकीबुल्ला का हाथ बंधा हुआ लटकता शव उसके ही घर की बालकनी से बरामद हुआ. इस नजारे को देखकर लोगों में दहशत फैल गई है. घटना गोघाट थाना क्षेत्र के सानबंदी इलाके की है.
परिवार ने बताया 'राजनीतिक हत्या'
मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. उन्होंने इसे 'राजनीतिक हत्या' करार दिया है. जानकारी के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे जब वे जागे तो उन्होंने शेख बकीबुल्ला का शव बालकनी में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया. शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे इस बात का संदेह गहरा गया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है.
पार्टी नेताओं के पहुंचने के बाद परिवार ने सौंपा शव
घटना की सूचना मिलते ही गोघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव को बरामद करने की कोशिश में उन्हें स्थानीय लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति काबू में आई और पुलिस ने शव को बरामद किया.
भाजपा नेतृत्व और मृतक के परिवार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.