पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र स्थित प्रयागपुर इलाके में एक निजी तालाब से मछली पकड़ने के विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. इस झगड़े में एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने मृत बच्चे को जन्म दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, विवाद की शुरुआत शुक्रवार को हुई जब तालाब मालिक सुमन दत्त अपने ही तालाब से मछली पकड़ रहे थे. तभी वहां पहुंचे मछली व्यवसायी मानिक मेटे ने इसका विरोध किया और कथित तौर पर सुमन को पकड़कर तालाब से बाहर खींच लिया. इससे दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई, लेकिन मामला उसी समय शांत हो गया.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की कोर्ट का बड़ा फैसला, ‘डिजिटल अरेस्ट’ केस में 9 लोगों को उम्रकैद
मगर, अगले दिन शनिवार सुबह मानिक मेटे अपने कुछ साथियों के साथ सुमन दत्त के घर पहुंचा और वहां हमला कर दिया. आरोप है कि सुमन और उनके भाई मितु दत्त के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. जब उनकी गर्भवती बहन लक्ष्मी विश्वास बीच-बचाव करने आईं, तो उनके साथ भी मारपीट हुई और उन्हें पेट में लात मारी गई. इससे उनकी हालत गंभीर हो गई.
लक्ष्मी को पहले पानागढ़ ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ सेंटर और फिर दुर्गापुर महकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने मृत बच्चे को जन्म दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. इस मामले में दोनों पक्षों के कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मानिक मेटे भी शामिल है, जो खुद भी घायल हुआ है. फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.