scorecardresearch
 

महाकुंभ से लौट नहीं सकी पश्चिम बंगाल की उर्मिला, भगदड़ में गंवाई जान

पश्चिम बंगाल की रहने वाली उर्मिला भुईयां का पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से गुरुवार को एम्बुलेंस से खड़गपुर शहर लाया गया. वहां से पार्थिव शरीर को शालबनी स्थित घर ले जाया गया. उर्मिला की मौत कुंभ में मची भगदड़ के दौरान हो गई थी.

Advertisement
X
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद संगम पर पड़ा श्रद्धालुओं का सामान (Photo- PTI)
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद संगम पर पड़ा श्रद्धालुओं का सामान (Photo- PTI)

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों में पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर स्थित सालबोनी की रहने वाली 78 साल की उर्मिला भुईयां भी शामिल हैं. महिला की बहू ने यह जानकारी दी. बुधवार सुबह उनके परिवार के लोग प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में गए और उनके शव की पहचान की.  

बहू ने बताया, 'मेरे भाई ने फोन करके बताया कि भगदड़ मच गई है, उसने बताया कि उन्होंने सास को फोन करने की कोशिश की थी. फिर करीब डेढ़ बजे पता चला कि उनके साथ आई एक रिश्तेदार भी घायल हो गईं हैं. अस्पताल ने उसे बताया कि हमारी सास की मौत हो गई है. प्रशासन ने शव भिजवाया, स्थानीय अधिकारियों ने भी मदद की.'

यह भी पढ़ें: 'महाकुंभ में बहुत भीड़ है आने से बचें', भगदड़ में जान गंवाने वाली मां-बेटी का सामने आया VIDEO

उर्मिला भुईयां का पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से गुरुवार को एम्बुलेंस से खड़गपुर शहर लाया गया. वहां से पार्थिव शरीर को शालबनी स्थित घर ले जाया गया.

मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए. मृतकों में से 25 लोगों की पहचान हो गई है. बाकी के बचे हुए मृतकों की पहचान के लिए जांच चल रही है. 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MahaKumbh Stampede: डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी प्रयागराज रवाना, महाकुंभ मेला क्षेत्र का लेंगे जायजा, अधिकारियों संग करेंगे बैठक

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement