प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों में पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर स्थित सालबोनी की रहने वाली 78 साल की उर्मिला भुईयां भी शामिल हैं. महिला की बहू ने यह जानकारी दी. बुधवार सुबह उनके परिवार के लोग प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में गए और उनके शव की पहचान की.
बहू ने बताया, 'मेरे भाई ने फोन करके बताया कि भगदड़ मच गई है, उसने बताया कि उन्होंने सास को फोन करने की कोशिश की थी. फिर करीब डेढ़ बजे पता चला कि उनके साथ आई एक रिश्तेदार भी घायल हो गईं हैं. अस्पताल ने उसे बताया कि हमारी सास की मौत हो गई है. प्रशासन ने शव भिजवाया, स्थानीय अधिकारियों ने भी मदद की.'
यह भी पढ़ें: 'महाकुंभ में बहुत भीड़ है आने से बचें', भगदड़ में जान गंवाने वाली मां-बेटी का सामने आया VIDEO
उर्मिला भुईयां का पार्थिव शरीर उत्तर प्रदेश सरकार की मदद से गुरुवार को एम्बुलेंस से खड़गपुर शहर लाया गया. वहां से पार्थिव शरीर को शालबनी स्थित घर ले जाया गया.
मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए. मृतकों में से 25 लोगों की पहचान हो गई है. बाकी के बचे हुए मृतकों की पहचान के लिए जांच चल रही है. 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.