scorecardresearch
 

बंगाल: RG कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और TMC विधायक सुदीप्त रॉय के ठिकानों पर ED की रेड

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर हॉस्पिटल में रेप और मर्डर मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने सुदीप्त रॉय के घर और आस-पास के नर्सिंग होम पर छापा मारा था. अब ईडी भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी कर रही है.

Advertisement
X
प्रवर्तन निदेशालय (फाइल फोटो)
प्रवर्तन निदेशालय (फाइल फोटो)

कोलकाता (Kolkata) स्थित RG कर हॉस्पिटल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के फार्म हाउस पर छापा मारा है. ईडी को संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कुछ अनियमितताओं की जानकारी मिली है. प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम उत्तर कोलकाता में टीएमसी विधायक सुदीप्त रॉय के घर और नर्सिंग होम पर भी छापेमारी कर रही है. सुदीप्त रॉय श्रीरामपुर से टीएमसी विधायक हैं और पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. वे आरजी कर अस्पताल के मरीज कल्याण संघ के अध्यक्ष थे. 

आरजी कर हॉस्पिटल में रेप और मर्डर मामले में कुछ दिन पहले सीबीआई ने सुदीप्त रॉय के घर और आस-पास के नर्सिंग होम पर छापा मारा था. अब ईडी भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी कर रही है.

'वित्तीय अनियमितताओं' को लेकर 6 जगहों पर रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कोलकाता में 6 जगहों पर एक साथ छापे मारे. इसमें एक टीएमसी विधायक का आवास भी शामिल है. एजेंसी के मुताबिक, एक अधिकारी ने बतााय कि टीएमसी के सेरामपुर विधायक सुदीप्तो रॉय के सिथी आवास और एक दवा विक्रेता के घर के अलावा चार अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहा है.

ईडी अधिकारी ने बताया, "आरजी कर हॉस्पिटल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की हमारी जांच के तहत ये छापे मारे गए हैं. हमारे पास कुछ इनपुट हैं, जिसके आधार पर ये छापे मारे जा रहे हैं."

Advertisement

बता दें कि कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत सीबीआई पहले ही अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद ये अनियमितताएं सामने आई थीं.

CBI कस्टडी में है संदीप घोष

15 सितंबर को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल को तीन दिन के लिए सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया. इन दोनों को शनिवार को लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में इनके लिए तीन दिन के कस्टडी की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. आज यानी 17 सितंबर को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ममता सरकार ने मानी हड़ताली डॉक्टरों की मांगें, कोलकाता कमिश्नर को हटाया, जांच के लिए बनाई नई कमेटी

19 अगस्त को दर्ज हुआ था केस

संदीप घोष के खिलाफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक डॉ. अख्तर अली ने संस्थान में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें अस्पताल में शवों की तस्करी, बायो-मेडिकल कचरे में भ्रष्टाचार, कॉन्स्ट्रक्शन टेंडर्स में भाई-भतीजावाद आदि जैसे आरोप लगाए गए थे. 19 अगस्त को उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया था. 

Advertisement

क्या था मामला?

31 वर्षीय महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि हत्या से पहले पीड़िता के साथ क्रूरतापूर्वक रेप किया गया था. इस घटना के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: CBI ने पुलिस पर ही सवाल खड़े किए! ममता अब क्या करेंगी?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement