scorecardresearch
 

बंगाल: रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं, मौके पर मौत

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. इनमें सेे एक महिला का पहचान हो गई है जबकि एक की पहचान नहीं हो सकी है.

Advertisement
X
रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं, मौके पर मौत (सांकेतिक तस्वीर)
रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं, मौके पर मौत (सांकेतिक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.

सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि दो महिलाओं में से एक का शव पटरियों के पास गिर गया, जबकि दूसरी हाटे बाजारे एक्सप्रेस के इंजन के काउकैचर में फंस गई और उसे नैहाटी स्टेशन पर निकाला गया.ये टर्मिनल सियालदह स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद ट्रेन का पहला निर्धारित स्टॉप था.

उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई जब दोनों महिलाएं रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं. अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान कोयल रॉय के रूप में हुई है जबकि दूसरी महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
बता दें कि लापरवाही के चलते तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. बीते साल आई खबर में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रेलवे ट्रैक पर दो साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी और रील बना रहे पति-पत्नी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.मृतकों की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद अहमद की 24 वर्षीय पत्नी नजमीन और 2 साल के मासूम बच्चे अकरम के तौर पर हुई  थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement