scorecardresearch
 

रात के अंधेरे में कोलकाता के आसमान में दिखे रहस्यमयी ड्रोन! केंद्र ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

कोलकाता के रात के आसमान में हाल ही में कई ड्रोन जैसे ऑब्जेक्ट्स देखे गए, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें जासूसी की आशंका भी शामिल है.

Advertisement
X
कोलकाता के आसमान में दिखे संदिग्ध ड्रोन (Representational image)
कोलकाता के आसमान में दिखे संदिग्ध ड्रोन (Representational image)

कोलकाता के आसमान में बीते सोमवार रात  8-10 संदिग्ध ड्रोन के मंडराने से हड़कंप मच गया. ये संदिग्ध ड्रोन हेस्टिंग्स, विद्यासागर सेतु, फोर्ट विलियम और पार्क सर्कस जैसे संवेदनशील इलाकों के ऊपर देखे गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस जासूसी (espionage) समेत हर पहलू से मामले की तहकीकात कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "इन ड्रोन जैसे ऑब्जेक्ट्स को सबसे पहले हेस्टिंग्स पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने देखा. ये संदिग्ध ड्रोन दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला की दिशा से आते हुए दिखाई दिए. ये हेस्टिंग्स क्षेत्र, सेकेंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) और फोर्ट विलियम (सेना के पूर्वी कमांड मुख्यालय) के ऊपर मंडराते रहे."

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर का असर, 10 दिन में ड्रोन बनाने वाले इन कंपनियों ने किया मालामाल!

अचानक हुए गायब

हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सबसे पहले इन संदिग्ध ड्रोन को देखा जो दक्षिण 24 परगना के महेशतला की दिशा से आती प्रतीत हुईं. ये भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड के मुख्यालय फोर्ट विलियम के ऊपर भी नजर आए. इसके बाद इन्हें पार्क सर्कस इलाके में भी देखा गया, जिसके बाद ये गायब हो गए.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के अनुसार, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, इसमें जासूसी की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.”

रक्षा मंत्रालय का बयान

राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना पर केंद्र सरकार ने भी रिपोर्ट तलब की है. मामले को लेकर रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है. पूर्वी कमांड ने कहा, "हमें मीडिया से कुछ जानकारी मिली है कि आसमान में ड्रोन गतिविधि देखी गई है. हम इस जानकारी की सत्यता की जांच कर रहे हैं. जल्द ही इस पर जवाब देंगे. कृपया अटकलें न लगाएं और आधिकारिक बयान का इंतजार करें. यह पूरी तरह से एक अफवाह भी हो सकती है, इसलिए अनुमान लगाने से बचें."

यह भी पढ़ें: J-K के जंगलों में दहशतगर्द सक्रिय, पंजाब में ड्रोन अटैक... ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं थम रहीं आतंकी घटनाएं

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement