scorecardresearch
 

बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को बड़ी कामयाबी, 20 सोने की बिस्किट बरामद, तस्कर फरार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जीतपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने एक साइकिल सवार तस्कर से 20 सोने की बिस्किट जब्त की है जिनका वजन 2.367 किलोग्राम है और बाजार मूल्य 2.31 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है. तस्कर भागने में सफल रहा, लेकिन सोने को जब्त कर लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीएसएफ के 59वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को जीतपुर सीमा चौकी (बॉर्डर आउटपोस्ट) के पास एक साइकिल सवार तस्कर को रोकने की कोशिश की. तस्कर ने जब भागने का प्रयास किया, तो जवानों को उसकी साइकिल के पिछले टायर में असामान्य उभार नजर आया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जवानों ने जब उस टायर की गहन जांच की, तो उसमें छिपाकर रखे गए 20 सोने के बिस्किट बरामद हुए. बरामद सोने का कुल वजन 2.367 किलोग्राम है और बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 2.31 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गया.

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, यह बरामदगी एक बार फिर सीमा पार से सोने की तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रही है. उन्होंने बताया कि तस्कर बड़ी ही चतुराई से साइकिल के टायर में सोना छिपाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जवानों की सतर्कता ने उसकी योजना विफल कर दी.

इससे पहले मंगलवार को भी बीएसएफ की 67वीं बटालियन के जवानों ने लक्ष्मीपुर सीमा चौकी के पास से करीब 2.43 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया था. लगातार दो दिन में बीएसएफ की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

Advertisement

बरामद सोने को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है और तस्कर की तलाश की जा रही है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में तस्करी को रोकने के लिए गश्ती और निगरानी को और अधिक मजबूत किया गया है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement