scorecardresearch
 

बंगाल: 'जय बांग्ला' के नारे पर भड़के शुभेंदु अधिकारी, TMC समर्थक से कहासुनी का वीडियो वायरल

घटना राधानगर इलाके में हुई, जहां शुभेंदु अधिकारी अपनी रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान तृणमूल कार्यकर्ता शेख मोईदुल ने 'जय बांग्ला' के नारे लगाए, जिससे शुभेंदु अधिकारी नाराज़ हो गए.जवाब में उन्होंने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए. और अपनी गाड़ी से उतरकर खुद मोईदुल के सामने आ गए. इस दौरान उनकी मोईदुल से कहासुनी भी हुई.

Advertisement
X
शुभेंदु अधिकारी 'जय बांग्ला' के नारे पर भड़क उठे (File Photo: ITG)
शुभेंदु अधिकारी 'जय बांग्ला' के नारे पर भड़क उठे (File Photo: ITG)

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी हुगली जिले के पुरशुरा विधानसभा क्षेत्र में 'कन्या सुरक्षा यात्रा' के दौरान उस समय आपा खो बैठे, जब एक तृणमूल समर्थक ने उनके सामने 'जय बांग्ला' के नारे लगाए. ये घटना वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड की ली और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

घटना राधानगर इलाके में हुई, जहां शुभेंदु अधिकारी अपनी रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान तृणमूल कार्यकर्ता शेख मोईदुल ने 'जय बांग्ला' के नारे लगाए, जिससे शुभेंदु अधिकारी नाराज़ हो गए.जवाब में उन्होंने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए. और अपनी गाड़ी से उतरकर खुद मोईदुल के सामने आ गए. इस दौरान उनकी मोईदुल से कहासुनी भी हुई.

मोईदुल ने बाद में कहा कि उन्होंने ये नारे इसलिए लगाए क्योंकि वह टीवी पर शुभेंदु अधिकारी के भाषणों से वह नाराज़ थे. मामला तब और बिगड़ गया जब शुभेंदु अधिकारी ने कथित तौर पर मोईदुल को 'रोहिंग्या' कह दिया और उनके बॉडीगार्ड्स ने मोईदुल को धक्का दे दिया, जिससे उन्हें हाथ में मामूली चोट आई.

यहां देखें VIDEO...

तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता स्वपन नंदी ने शुभेंदु अधिकारी के व्यवहार की कड़ी निंदा की और कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता हमलों के विरोध में इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शुभेंदु अधिकारी के व्यवहार की आलोचना की, वहीं पार्टी के प्रवक्ता देवांग्शु भट्टाचार्य ने भी इस व्यवहार को असहनीय और अशोभनीय बताया.

---- समाप्त ----
(इनपुट: राही हालदार)
Live TV

Advertisement
Advertisement