scorecardresearch
 
Advertisement

साड़ी में च‍ित्रि‍त संपूर्ण रामायण, प्रभु राम के ल‍िए तैयार ये अद्वि‍तीय उपहार

साड़ी में च‍ित्रि‍त संपूर्ण रामायण, प्रभु राम के ल‍िए तैयार ये अद्वि‍तीय उपहार

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोग राम मंदिर में प्रभु श्रीराम को उपहार देने की चाहत में अनोखे तोहफे तैयार कर रहे हैं. काशी के एक कारोबारी रामभक्त ने एक अनोखी साड़ी बनाई है. सिल्क की इस साड़ी में पूरी रामकथा का अद्भुत चित्रण किया गया है. कारीगरों ने इस साड़ी में श्रीराम के जन्म से लेकर शिक्षा-दीक्षा, विवाह संस्कार समेत तमाम प्रसंग दिखाए हैं.

Ahead of the Pran Pratishtha of the Ram Mandir in Ayodhya, a team of garment makers have designed a one-of-a-kind saree depicting Lord Ram's life as narrated in Tulsidas's Ramcharitmanas. The saree is made of pure silk and the prints depict Lord Ram's life.

Advertisement
Advertisement