एक गरीब तांगेवाले का बेटा फेल होता है लेकिन, जिंदगी के इम्तिहान में पास होने के लिए डिग्री नहीं पैसा चाहिए-उसे ये बात समझ में आ गई है. बस, इस फलसफे को समझकर वो अपराध की दुनिया में कूद पड़ा और उसे एक ऐसे अपराधी की शह मिली, जिससे अपने जमाने में इलाहाबाद में पुलिस भी खौफ खाती थी. जी हां, माफिया अतीक अहमद की कहानी किस फिल्म से कम नहीं है.