नतीजे से पहले यूपी में जबरदस्त सियासी उबाल है. यूपी में 9 सीटों के उपचुनाव को 2027 का ट्रेलर बताया जा रहा है. ये तय करेगा कि - 2027 के विधानसभा में यूपी में क्या होगा? कैसी सियासत चलेगी? कौन से नारा चलेगा? क्या वोट युद्ध - धर्म युद्ध बनेगा. कल नतीजे का दिन है .