उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार 62 नई परियोजनाएं जल्द शुरू कर रही है. इन योजनाओं में राम पथ और धर्म पथ पर मिस्टिंग फैन, फटिकशिला के पास पार्किंग और राम की पैड़ी के पास वॉल पेंटिंग शामिल हैं, जिनके लिए कुल ₹135 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है. देखिए क्या है सरकार का प्लान.