झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि फरवरी में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था और जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सात नवजात शिशुओं की पहचान कर ली गई है, जबकि तीन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. नवजात शिशुओं के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.