कानपुर में देर रात हुई एक दर्दनाक घटना में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो छात्रों की जान चली गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल युवकों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार के बाहर निकलने और पेड़ से टकराने का मंजर साफ देखा जा सकता है.