समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर एक बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'अगर घुसपैठिये आज भी आ रहे हैं तो देश के प्रधानमंत्री जी को इस्तीफा दे देना चाहिए.' इसके साथ ही उन्होंने बसपा और भाजपा के बीच कथित संबंधों पर भी टिप्पणी की और कहा कि आकाश आनंद की जितनी जरूरत बहुजन समाज पार्टी को है, उससे ज़्यादा भारतीय जनता पार्टी को है. उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री की सोच ही बुलडोजर वाली होगी तो राज्य में हिंसक घटनाएं होंगी.