SDM ज्योति मौर्य और आलोक मोर्य का केस लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है. जबसे से मामला सुर्खियों में आया, तब से ज्योति मौर्य को लेकर कई तरह की मीम्स, जोक्स, रील्स और अश्लील गाने बनाकर वायरल किए गए हैं. अब इन लोगों पर ज्योति एक्शन की तैयारी में हैं.