सम्भल के जिस इलाके में 24 नवम्बर को दंगे हुए थे, वहीं से पुलिस को पाकिस्तान में बने कारतूस मिले हैं. यह कारतूस 9MM का है और दावे के अनुसार यहीं कारतूस हिंसा में उपयोग हुए थे. इस हिंसा में गोली लगने से चार लोगों की मौत हुई थी और मुस्लिम पक्ष ने इन मौतों के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। अब फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से यह कारतूस मिला है और यह भी पता चला है कि इनमें से कुछ कारतूस अमेरिका में बने हो सकते हैं.