संभल में राजा की बावड़ी की खुदाई का काम लगातार जारी है और अब खुदाई में दूसरी मंजिल का गेट नजर आ रहा है. इसके पहले, खुदाई के दौरान बावड़ी की पहली मंजिल का पता चला था जिसमें सीढ़ियां और अन्य संरचनाएं दिखाई दी थीं. इस खोज के बाद, लोग इस विवादित स्थल के तीन मंजिला होने का अनुमान लगा रहे हैं. अब काम पूरा होने के बाद ही इसकी सटीक जानकारी मिल पाएगी.