उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर प्रयागराज में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में आयोग कार्यालय के बाहर लगातार चौथे दिन गुरुवार 14 नवंबर को भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. सुबह पुलिस के एक्शन के बाद UPPSC अभ्यर्थी और भी भड़क गए हैं और उन्होंने जमकर हंगामा किया है.